सोशल मीडिया पर अक्सर ये कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल होते हैं जिनको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करने लगता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच कुछ ऐसा समझौता कराया कि लोग इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।

वायरल वीडियो में क्या है? : यूपी के गोण्डा जिले से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपति के बीच हुई लड़ाई में मध्यस्थता करते हुए दोनों को समझा-बुझाकर समझौता करा रही है। गोण्डा पुलिस की बात मानकर बुजुर्ग दंपत्ति एक दूसरे को लड्डू खिलाने लगे। वीडियो में दिखाई दे रहा है जब बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को लड्डू खिलाते हैं तो मुस्कुराते हुए यह भी कहते हैं कि कहीं हमारा हाथ ना काट लेना। बुजुर्ग व्यक्ति इस बात पर पुलिस वाले भी तेजी से ठहाका लगाने लगते हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : पुलिसकर्मी सचिन कौशिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा गया कि दादा दादी का झगड़ा हुआ और थाने पहुंच गया, अब समझौता देखिए। खूबसूरत वीडियो। इसके साथ बताया गया कि 75 वर्ष के दादा दादी का यह वीडियो थाना कटरा बाजार, जनपद गोण्डा का है। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह वीडियो दिखाता है कि दोनों में कितना ही प्रेम है।’

कृष्णा नाम की एक यूजर लिखती हैं – जितना ही खूबसूरत है, उतना ही मजेदार वीडियो है। ऐसा सभी के बीच होने लगे तो लड़ाई झगड़े खत्म ही हो जाएंगे। श्रद्धा ने कमेंट किया – यह वीडियो देखकर तो दुखी व्यक्ति भी खुशी से उछल पड़ेगा। वहीं अनुभव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अब मम्मी पापा में लड़ाई होगी तो यही वीडियो दिखा दूंगा। मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा – इस मामले में यूपी पुलिस को भी बधाई देनी चाहिए। यूपी पुलिस को लेकर समाज में अच्छा संदेश गया है।

इस मामले पर यूपी पुलिस ने दिया यह बयान : गोण्डा पुलिस द्वारा इस मामले में ट्वीट कर कहा गया कि गोण्डा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा समय-समय पर इस तरह की गोष्ठी करके लोगों की समस्याओं को तुरंत ही खत्म करने का प्रयास करते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 11 अप्रैल को 75 वर्षीय बुजुर्ग शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी के बीच चल रहे विवाद को खत्म किया गया। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि बुजुर्ग दंपत्ति ने जीवन भर साथ रहने का वादा किया है।