गुजरात के मोरबी में हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले वहां की व्यवस्था को सही किया जा रहा है। रंगाई पुताई से लेकर, अस्पताल में लगे वाटर कूलर को भी बदला जा रहा। ऐसे में अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें एक रिपोर्टर से बात करते हुए एक पीड़ित लड़का कह रहा है कि मोदी साहब आ रहे हैं, इसलिए यहां के गद्दे बदले जा रहे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देने लगे।

घायल ने कही ऐसी बात

मोरबी की घटना में चोटिल हुए लड़के से ‘द लल्लनटॉप’ के एक रिपोर्टर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान लड़के ने बताया कि बेड पर अभी गद्दे लगाए गए है। लड़के से जब इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उसने कहा, ‘मोदी साहब आ रहे हैं, इसलिए नए गद्दे लगाए गए हैं।’ आगे लड़के ने बताया कि जब अस्पताल में आया था तो हालात ऐसे नहीं थे।

अस्पताल में भर्ती दूसरे युवक ने भी इसी तरह की जानकारी दी। युवक ने बताया कि उसके पैरों में प्लास्टर चढ़ाया गया है, ऐसे में दोस्त की मदद से उसे बिस्तर से हटाकर नया गद्दा बिछाया गया। रिपोर्टर अभिनव पांडे ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला।

लोगों के रिएक्शन

अल्फाज नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि ब्रिज अगर सही से रिपेयर किया होता तो आज अस्पताल रिपेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती। ब्रिज जनता के लिए था, अस्पताल फोटो खिंचवाने के लिए चमकाया जा रहा है। आमिर नाम के एक यूजर ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि गुजरात मॉडल के नाम पर प्रधानमंत्री चुनाव जीत रहे हैं लेकिन वहां की वास्तविकता किसी को नहीं पता।

नितेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘घायल मरीजों को उनके बेड से हटाकर बिस्तर बदले जा रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री अस्पताल देखने आ रहे हैं।’ अमित सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि इस हिसाब से तो मोदी जी को हर साल का दौरा करना चाहिए। मुकेश कुमार लिखते हैं कि कैसा हाल कर दिया है देश का, राजनीति चमकाने के लिए। विमल कौल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि गुजरात मॉडल का काला सच।