चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पर ही चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। हाल में ही उन्होंने कांग्रेस को डूबती नाव बताया है। इन्हीं विषयों पर एक टीवी चैनल से बात कर रहे प्रशांत किशोर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई मुद्दों पर सवाल किए।

You have reached your free article limit.
जनसत्ता पर अनलिमिटेड एक्सक्लूसिव आर्टिकल्स और प्रीमियम स्टोरीज पढ़ने के लिए अपना अकाउंट बनाएं Sign Up करें
अकाउंट बना हुआ है तो Sign in करें

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, ‘ कई लोगों ने पहले कहा है कि यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव के बाद ही 2019 के लोकसभा चुनाव की पटकथा लिख दी गई थी। क्या 2019 में बीजेपी का यूपी जीतने के बाद यह तय माना जाए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी वापसी करेंगे? आज के समय में राजनीतिक रूप से कोई भी पार्टी पीएम को चुनौती देने के लिए तैयार है?’

इन कई सवालों के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि जो भी देश को चला रहा है, उसे यह बात पता है कि इस देश में विपक्ष कमजोर नहीं है। कोई भी पार्टी सत्ता में आती है तो वह 40 प्रतिशत वोट के साथ ही आती है, 60 प्रतिशत लोग विपक्ष में होते हैं। 10 में से 6 व्यक्ति सरकार के खिलाफ वोट डाल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष कमजोर नहीं है बल्कि विपक्षी पार्टियां कमजोर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कोई भविष्यवाणी करने की क्षमता मुझमें नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव के आधार पर 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में नहीं जान सकते थे, 2017 के आधार पर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे नहीं समझ सकते थे, उसी आधार पर 2022 के यूपी चुनाव के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे नहीं बताए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बात से कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वह 2024 में वापसी करेगी लेकिन इस बात पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों के होने वाले चुनाव और लोकसभा के चुनाव अलग होते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे द्वारा बताई जा रही बातों का यह मतलब नहीं है कि कौन कब जीतेगा। इंटरव्यू के दौरान जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या उनकी दोस्ती प्रियंका गांधी से है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी औकात नहीं है कि वह हमसे दोस्ती करें क्योंकि दोस्ती बराबर के लोगों में होती है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा ट्रेंडिंग समाचार (Trending News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 01-06-2022 at 19:14 IST