उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट चुनाव के दौरान सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) 1993 के बाद से जीत दर्ज करते आए हैं। इस बार यूपी चुनाव (UP Chunav) में उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गुलशन यादव (Gulshan Yadav) हैं। जो कभी राजा भैया के करीबी थे। इसी को लेकर उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर राजा भैया बुलाएंगे तो आप उनके पास जाएंगे? समाजवादी पार्टी के नेता ने इसका जवाब दिया।

दरअसल, यह इंटरव्यू ‘द लल्लनटॉप’ चैनल पर हो रहा था। जिसमें गुलशन यादव से रिपोर्टर ने सवाल किया – अगर राजा भैया आपको अपनी पार्टी में बुलाते हैं तो क्या करेंगे? सपा नेता ने इसके जवाब में कहा, ‘ हम जिस दल में है वह दल बड़ा है या वह जिस दल में हैं, वो बड़ा है।’ उन्होंने आगे रिपोर्टर से कहा कि आप ही बता दीजिए कि इन दोनों दलों में कौन बड़ा है?

इस पर रिपोर्टर ने उनसे कहा कि अगर कल को कोई कहे कि बीजेपी समाजवादी पार्टी से बड़ी है तो क्या आप बीजेपी में चले जाएंगे? आपने गलत पाला चुन लिया। गुलशन यादव ने कहा कि वह राजा भैया को इतना बड़ा नहीं मानते हैं कि उनके साथ जाया जाए। गुलशन यादव के एक वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह वीडियो मेरा नहीं है.. इस वीडियो में कुछ लोगों ने गलत शब्द जोड़कर वायरल कर दिया है।

जिसके बाद रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आपका एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हुआ था, जिसमें आपने कहा था कि अभी भी आप राजा भैया के साथ हैं? गुलशन यादव ने बताया कि वह भी कुछ प्रतिद्वंदी द्वारा फैलाया गया एक झूठ था। रिपोर्टर ने राजा भैया के कुछ किस्सों का जिक्र कर गुलशन यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह किस्से बहुत पुराने समय से चले आ रहे हैं। आप कुछ और पूछिए।

गुलशन यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपके द्वारा यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि यहां से जो विधायक थे, उन्होंने जनता के लिए कितना काम किया है। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि राजा भैया इस बार कुंडा से चुनाव हार रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 24 फरवरी को प्रतापगढ़ में गुलशन यादव का प्रचार करने जाएंगे।