Shocking Road Accident Viral Video: तेलंगाना में गुरुवार को एक डंपर ट्रक ने कक्षा 1 के एक छात्र को कुचल दिया, जब वह अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मेडचल जिले के एक स्कूल के बाहर तब हुई जब गीतांजलि इंटरनेशनल स्कूल का छात्र अभिमांशु रेड्डी अपनी मां के साथ स्कूटर से सड़क पर से गुजर रहा था।
भारी वाहन के पहियों के नीचे आ गया बच्चा
घटना का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि छह वर्षीय लड़का स्कूटर पर सामने खड़ा था। इस दौरान पीछे से एक ट्रक आने पर मां का संतुलन बिगड़ जाता है। दोनों गिर जाते हैं और बच्चा सीधे भारी वाहन के पहियों के नीचे आ जाता है।
क्लिप में देखा जा सकता है कि जब मां अपने बच्चे को भारी वाहन से कुचलते हुए देखती है, तो वह सदमे और घबराहट में होती है और उसे समझ में नहीं आता कि क्या करे। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में बच्चे का सिर कुचल गया और लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।
अब पुलिस चालक की पहचान करने और ट्रक के डिटेल्स की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। भारी वाहनों, जैसे टिपर, के ड्राइवरों को सख्त गति और मार्ग प्रतिबंधों का पालन करना आवश्यक है, खासकर स्कूलों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के पास।
गौरतलब है कि अधिकांश नगरपालिका और राज्य यातायात नियम यह अनिवार्य करते हैं कि ऐसे वाहन उस समय स्कूल क्षेत्रों से बचें जब छात्र आ रहे हों या जा रहे हों। कई स्थानों पर, स्कूलों के पास गति सीमा 20-25 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। इन नियमों का पालन न करने पर जुर्माना, ड्राइविंग परमिट रद्द करना और चोट या मृत्यु के मामलों में आपराधिक आरोप भी लग सकते हैं।
यूजर्स ने महिला का ठहराया जिम्मेदार
हालांकि, वायरल वीडियो देख यूजर्स महिला को भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चे के साथ स्कूटी चलाते वक्त महिला को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी और सड़क के किनेरा ही वाहन को चलाना चाहिए था।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “महिला उस ट्रक को बायीं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, चालक दायीं ओर था, वह देख नहीं सका और उसका एक्सीडेंट हो गया। बायीं ओर से ओवरटेक करना और वो भी इतना पास से, फिर एक्सीडेंट तो होना ही था। उसने हेलमेट तक नहीं पहनना था। वो सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रही थी। सड़क पर लेन भी नहीं है और कोई लेन में चल भी नहीं रहा है। वो आगे खड़ा छोटा बच्चा पूरा कुचल गया। इसे आसानी से और पूरी तरह से टाला जा सकता था। पर ना किसी को ट्रैफिक नियम पता है और ना किसी को फॉलो करना/करवाना है, किसी को कुछ नहीं पड़ी। बस सब चल रहा है जैसे तैसे तो चलने दो। बिना ट्रेनिंग के लाइसेंस बना देते हैं घूस ले कर कि जाओ मरो और मारो।”