पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान लगातार करीब 32 वर्ष तक जिस बंगले में रहे, उसे सरकार ने आखिरकार खाली करा ही लिया। रामविलास के पुत्र चिराग पासवान को यह बंगला पसंद था और वे चाहते थे कि इसे उनके पिता के नाम पर स्मारक बना दिया जाए। हालांकि सरकारी कर्मचारियों ने इस बंगले से सामान निकाल कर इसे खाली करा दिया। कुछ सामान तो सड़क के किनारे बिखरे हुए भी दिखाई दिए। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने ऐसे कसा तंज: अब इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा है कि “राम विलास पासवान जी अंतिम समय तक बीजेपी के साथ रहे और चिराग जी ने कहा था कि हम हनुमान हैं लेकिन उनके साथ जो व्यवहार हुआ है, तो गलत है। घर की कोई बात नहीं लेकिन असली घर (पार्टी सिंबल) बीजेपी ने छीन लिया और पार्टी को दो भागों में बांट दिया गया। घर में ही आग लगा दी गई।”
“जो व्यवहार हुआ वो उचित नहीं”: तेजस्वी यादव ने कहा कि “घर में आग लगा दी गई, चिरागजी या राम विलास जी हमेशा नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहे। इसका परिणाम अगर यह है कि उनके घर में ही आग लगा दिया जायेगा तो यह उचित नहीं है।” तेजस्वी यादव के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: युवा राठौर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि “तुम लोग यह क्या बोलते हो समझ नहीं आता, अरे अब बंगला वापस क्यों नहीं लिया जायेगा? बस पब्लिक के पैसे पर हमेशा मौज करना चाहते हो।” एस नीतीश नाम के यूजर ने लिखा कि “कोई ऐसा सगा नहीं जिसको बीजेपी ने ठगा नहीं। उदाहरण सामने है।” संजू कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “चिराग पासवान अब हनुमान से विभीषण बन गए हैं।”
सुमित पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि “बीजेपी हमेशा से ओबीसी एससी एसटी विरोधी रही है।” रमेश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “सत्ता में बैठाने वाले मतदाताओं, देशवासियों को तबाहियों, बर्बादियों में झोंक सकते हैं तो छोटे सहयोगी दल किस खेत की मूली हैं। देश को दीमक लग चुका है।आने वाले महीनों में सब कुछ स्पष्ट दिखाई देगा, राहुल गांधी जी की भविष्यवाणी सत्य साबित होगी।”
विकास यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “कलयुग के राम ने ही कलयुग के हनुमान की पूंछ में आग लगा दिया।” प्रशांत राम नाम के यूजर ने लिखा कि “समय रहते शिवसेना को यह बात समझ आ गई इसलिए बच भी गई और सत्ता में भी है।” अविनाश चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “चिराग जी कब तक फूट डालने वाली पार्टी का दामन थामे रहेंगे। Bjp की चाल को वक्त रहते समझ जाइए, ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े।”
