बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव 6 सितंबर की रात पटना के अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अव्यवस्थाओं को देखकर तेजस्वी यादव का पारा चढ़ गया और उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव द्वारा डॉक्टरों को फटकार लगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
रात को जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार, 6-7 सितंबर की रात 12 बजे तेजस्वी औचक निरीक्षण करने पटना के बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंच गए। जहां कुछ डॉक्टरों के सोते हुए और कुछ के ड्यूटी से गायब होने की खबर मिली। तेजस्वी यादव ने सभी डॉक्टरों को बुलवाया और उपस्थित न रहने का कारण पूछा तो पता चला कि वो खाना खाने के लिए बाहर गए थे। इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए कहा कि 10 बजे की ड्यूटी है तो खा-पीकर क्यों नहीं आते।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@AnkurPoonia8 यूजर आईडी से लिखा गया कि सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करें। केवल इन मेहनती और अतिरिक्त बोझ ढो रहे डॉक्टरों और नर्सों को दोष ना दें। @prash07virgo जरूरत की संख्या पूरी करो, वैकेंसी भरो, सुविधाएं दो तब डॉक्टर पर चिल्लाना चाहिए।
@Pranav_Paji यूजर आईडी से लिखा गया कि ऐसे पब्लिसिटी स्टंट से व्यवस्था में सुधार नहीं होता। अरविंद केजरीवाल और टीम ने पहले चिकित्सा और शिक्षा विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से विभाग की समस्याएं सुनी। आधारभूत सुविधाओं में सुधार किए, वित्तीय समस्याओं का निराकरण किया और तब प्रतिफल आया। सकारात्मक प्रयास करें।
@Jaswinder_333 यूजर आईडी से लिखा गया कि चलिए कुछ तो शुरू हुआ, तेजस्वी जी आशा है कि आप कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी याद दिलाने के साथ साथ उनकी समस्याएं भी सुनेंगे! @SanjayLohani76 यूजर आईडी से लिखा गया कि ये सब देखकर लगता है कि पढ़ना लिखना सब बेकार है। @i_arunjoshi की यूजर आईडी से लिखा गया कि इंफ्रास्ट्रक्चर है नहीं, ये बस डॉक्टरों को चिल्ला कर चलते बनेंगे।
बता दें कि तेजस्वी ने न्यू गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का भी निरीक्षण किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरीके की लचर व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी से सबकी रिपोर्ट मांग ली है और गड़बड़ व्यवस्थाओं को तत्काल सही करने का आदेश भी दे दिया है।