राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो चुका है। बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पिता के लिए किडनी डोनेट की है। अपनी किडनी पिता को देने के बाद रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हो रही है। ताजा अपडेट के अनुसार रोहिणी और लालू प्रसाद यादव इस ऑपरेशन के बाद ठीक हैं। अब तेजस्वी यादव (Tejasavi Yadav) ने बहन की तस्वीर शेयर करते हुए तारीफ की है।
रोहिणी आचार्य की तारीफ में क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने बहन रोहिणी (Tejasavi Yadav With Rohini Acharya) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।” तेजस्वी यादव का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
तेजस्वी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। @Brahman_Ladka यूजर ने लिखा कि हम सब विचारों के विरोधी हैं लेकिन रोहिणी जी ने जो किया वो सम्मान योग्य, गर्व करने योग्य है। @Shadab6527285 यूजर ने लिखा कि जितना बेटा जरूरी है ,उतनी बेटियां भी जरूरी हैं, रोहिणी ने ये बात फिर से साबित की। @Vaibhav31072075 यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो, चाहे जितनी बुराइयां रही हों लालूजी में, लेकिन बच्चों के संस्कार में आप सफल ही रहे हैं!
एक अन्य यूजर ने लिखा कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं, इसकी कामना करते हैं लेकिन तेजस्वी यादव जी बिहार में भी लोग बहुत बीमार होते हैं, पैसे की कमी चलते मर जाते हैं। आपके पास मौका है, स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐसा काम कीजिये कि किसी बाप को इलाज के लिए विदेश ना जाना पड़े। @Dharmen71226421 यूजर ने लिखा कि किसी ने सही कहा है कि बेटा भाग्य से होता है और बेटियां सौभाग्य से होती है। आज फिर एक बहन ने इतिहास रच दिया।
बता दें कि पहले ही लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाते रहे हैं, इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav, Singapore, Kidney Transplant) का ऑपरेशन हुआ। यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। बेटी रोहिणी (Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya) ने अपनी किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। अपनी किडनी पिता को डोनेट करने पर लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक विरोधी भी बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।