राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सिंगापुर अपनी बेटी के पास किडनी का इलाज करवाने गए हैं। सिंगापुर पहुंचने के बाद ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। शुरुआत में आई तस्वीरों में लालू के परिवार के सदस्य उनको एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे हैं। इसके बाद वह परिवार के सदस्यों के साथ बीच पर घूमते नजर आ रहे हैं। अब सामने आई तस्वीरों के मुताबिक़, सिंगापुर में उनका इलाज शुरू हो गया है।
लालू प्रसाद यादव की तस्वीर वायरल
बीच पर घूमते लालू प्रसाद यादव की तस्वीर शेयर कर भाजपा नेता वीवी रेड्डी ने लिखा कि जेल में रहने के दौरान उन्हें हमेशा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती रहे लेकिन जब उन्हें सिंगापुर पहुंचे तो वे फिट हो गए। इसी तस्वीर के जरिए इस चमत्कार का वर्णन किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग वायरल इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ये भारत की न्यायिक व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है। @KaranMarathe21यूजर ने लिखा कि ये पूरी गलती नरेंद्र मोदी की है। एक दोषी को जेल में नहीं रख सकते और बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। @sanjay_mishra91 यूजर ने लिखा कि सिंगापुर की यात्रा पर गए हैं लालू प्रसाद यादव, बीच पर समय बिताते हुए तस्वीर वायरल है। जेल से बचने के लिए भारत में इन महाशय ने व्हीलचेयर का सहारा पकड़ा था।
@RakeshY55471637 यूजर ने लिखा कि लालू प्रसाद यादव जी का इलाज सिंगापुर में चल रहा है, शीघ्र स्वस्थ होकर बिहार लौटें यही मेरी दुआ है। एक यूजर ने लिखा कि गरीबों का नेता हो तो ऐसा, बिहार के गरीब बेचारे पटना के PMCH में दम तोड़ देते हैं सुविधाओं के अभाव में, न उन्हें दिल्ली-गुड़गांव के बड़े अस्पताल मिल पाते हैं, न ही सरकारी सहयोग। इन गरीबों के नेता को जरूर विदेशों में भी शानदार मेडिकल सुविधा मिल जाती है।
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव की तस्वीर शेयर कर लिखा कि लोगों की आवाज को जिसने किया था बुलंद, आज वहीं दर्जनों बीमारियों से लड़ रहा है जंग। तस्वीर में लालू प्रसाद यादव अस्तपाल में दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज कराने सिंगापुर गए हुए हैं।