लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी पारिवारिक लड़ाई को लेकर, तो कभी अपने भेष-भूषा को लेकर। बिहार की राजनीति के मंझे परिवार से ताल्लुक रखने वाले तेज प्रताप यादव अब यूपी चुनाव में सपा की जीत के लिए प्रचार करेंगे। तेज प्रताप यादव कृष्ण और शंकर भगवान के बड़े भक्त माने जाते हैं। कई बार उन्हें भक्ति रंग में डूबे हुए देखा गया है।
‘अखिलेश के लिए हम करेंगे प्रचार’: तेज प्रताप यादव ने न्यूज24 चैनल से बात करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव ने जो काम किया है, उसी काम पर उन्हें जनता वोट देगी। बिहार में जनशक्ति परिषद और राष्ट्रीय जनता दल के युवा यूपी जाकर प्रचार करेंगे। अखिलेश यादव के क्षेत्र में भी हम प्रचार के लिए जाएंगे। जब पत्रकार ने पूछा कि बीजेपी कह रही है कि अबकी बार 300 पार? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि बंगाल में भी बीजेपी ने यही दावा किया था लकिन हुआ क्या? बिहार में भी थोड़ी चूक हो गई थी लेकिन यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
“कृष्ण भगवान सपने में आते हैं ये तो अच्छी बात है”: योगी आदित्यनाथ का क्या होगा यूपी में? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि इतनी हत्या करवाई, मर्डर करवाए, रोजगार छीन लिया तो योगी को जनता बताएगी, हम क्या बताएंगे कि क्या होगा। अखिलेश यादव के ‘श्री कृष्ण सपने में आते हैं’ के बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी अखिलेश यादव के साथ जोड़ी अच्छी रही है। अब भगवान कृष्ण सपने में आते हैं तो सरकार भी बनेगी। हम कृष्ण भगवान के वंशज हैं। कृष्ण भगवान ने कहा है कि कर्म करते रहो, फल की चिंता मर करो। अगर सपने में भगवान आए थे तो यो बहुत अच्छी बात है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव दोनों ही राजनीति में मंझे हुए नाम हैं। मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की तो लालू प्रसाद बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। दोनों नेता ना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं बल्कि रिश्तेदार भी हैं। लालू यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव के साथ हुई है, ऐसे में दोनों समधी भी हैं।
हालांकि अब मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव दोनों अब राजनीति में सक्रिय नहीं है लेकिन दोनों के पारिवारिक सदस्य अब चुनावी ताल ठोक रहे हैं और राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो अब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव करहल सीट पर अखिलेश यादा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने की बात कर रहे हैं।