बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को चर्चाओं में रहते हैं। चाहे राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करना हो या धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय रखनी हो… तेज प्रताप यादव खुलकर बोलते हैं। अब उन्होंने पार्क में नाम लिखने वाले प्रेमी और प्रेमिकाओं को सावधान और आगाह किया है।
तेज प्रताप यादव पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्क गया था तो वहां देखा कि पत्तियों पर प्रेमी-प्रेमिकाओं ने अपने नाम लिखे हैं। वहां प्रेमी जोड़े जाते हैं। अगर कोई पर्यटक आये तो ये देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। सभी नौजवानों से कहना चाहता हूं कि हमें अपनी संस्कृति नहीं भूलना है।
‘नाम लिखने वालों को पहचान कर कार्रवाई करें’
पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने कहा है कि जो प्रेमी जोड़े नाम लिख रहे हैं, उनकी पहचान की जाए और उन पर कार्रवाई हो। जरूरी हो तो जेल में भी डालिए। हम पेड़ को क्यों नुकसान पहुंचाए।’ तमाम नौजवान लड़के ग्रुप बनाकर पेड़ों को बचाने के लिए अभियान चलाते हैं तो वहीं कुछ नौजवान जाकर पेड़ों की पत्तियों पर भी प्रेमिका और प्रेमी के नाम लिख देते हैं।
तेज प्रताप यादव के इस बयान पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘लगता है तेजू भैया अब बजरंग दल ज्वाइन करने वाले हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘तेज भैया ने अभी तो सिर्फ एक पार्क का हाल देखा है, बिहार में घूमने वाली अधिकतर जगहों का यही हाल है। सुधारना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘तेज प्रताप यादव ने ये एक दम सही मुद्दा उठाया है क्योंकि वाकई ये बहुत गलत बात है। पार्क में, दीवारों पर प्रेमी और प्रेमिका का नाम लिखना।’
तेज प्रताप यादव ने कहा कि कई एतिहासिक इमारतों की दीवारों पर लोगों ने जाकर अपने नाम लिख दिए हैं। ऐसे नहीं करना चाहिए। अब कोई दीवार या पेड़ पौधा आपसे कह नहीं पाएगा कि मेरे ऊपर नाम मत लिखो। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब ऐसा करने वालों की पहचान कर, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
