आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बेटे व बिहार सरकार में वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके पोस्ट आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक ट्वीट कर किसी को धमकी देते हुए कहा है कि अब पोल खोलने का समय आ गया है। जिस पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने किया ऐसा पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिये लिखा,”माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो,वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का,ना परिवार ना समाज, मुंह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी, सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी।” जानकरी के लिए बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी भी नाम नहीं लिया है।
तेज प्रताप यादव के पोस्ट पर लोगों के सवाल
@Krishnashobhit7 नाम के एक यूजर पूछते हैं कि अरे भाई, मैटर तो बता दो? @sraj_speaks नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- भाजपा वालों पर ठंड और तेजू भैया के खुली धमकी की दोहरी मार, आगामी दो हफ्तों तक घर से निकलने के नहीं आसार। अनिकेत तांडव नाम के एक फेसबुक यूजर ने कमेंट किया,”बिल्कुल भैया जो गलत है, उसे सबके सामने लाना बहुत जरूरी है नहीं तो आने वाले समय में सभी के लिए खतरनाक साबित होगा। अगर अभी चुप बैठ गए तो आने वाला कल हमें माफ नहीं करेगा। खैर, पहले ये बता दीजिये कि ये सब आप बोल किसको रहे हैं?
सुमित कुमार नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,”बिहार के किसान त्राहिमाम कर रहा है और आप कुर्सी का राजनीति करते रहो।” सतीश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पिछले काफी दिनो से आप पोल खोलने वाले थे लेकिन अब तक नहीं खोल पाए,पता नही कौन आपको रोक देता है। वैसे ये बताओ की आप सीएम की कुर्सी मांग रहे हैं क्या?
@pankajY51218553 नाम के एक यूजर ने पूछा- बताइये पहले हुआ क्या है? जब समस्या ही नहीं पता है तो इलाज कहां से हो पायेगा?जानकारी के लिए बात दें कि तेज प्रताप यादव के इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग नीतीश सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह का भी जिक्र कर रहे हैं।