बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी पारिवारिक विवाद तो कभी नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना तो कभी सबकुछ छोड़कर भक्ति की राह पकड़ लेना उन्हें सुर्खियों में बनाए रखता है। इस बीच सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला सिंगर को गाना गाते वक्त टोक देते हैं। यह वीडियो पटना में आयोजित मकर संक्राति के कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

तेज प्रताप ने कौन से गाने के लिए टोक दिया लड़की को?

वायरल वीडियो में एक लड़की स्टेज पर भोजपुरी गाने की शुरुआत करती है। जैसे ही इस गाने के लिरिक्स लोगों के कानों में पड़ते हैं तभी तेज प्रताप यादव के समर्थक और खुद तेज प्रताप यादव इस लड़की को टोक देते हैं। तेज प्रताप यादव कहते हैं कि वल्गर गाना मत गाओ, कोई भक्ति का गाना या भजन गाओ। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि लड़की ने जिस गाने की शुरुआत की थी वह गाना बिहार विधानसभा चुनाव में काफी चर्चाओं में रहा था और कहा जाता है कि यह गाना बिहार में आरजेडी की हार के कारणों में से एक था।

782 रुपये की चाय और 1512 का पोहा, अमेरिकियों को चाय की आदत डाल चुके बिहार के लाल का वीडियो वायरल

तेज प्रताप ने लड़की को क्या कहा?

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि स्टेज पर खड़ी लड़की से लोग एक भोजपुरी गाने की डिमांड करते हैं। लोगों की डिमांड पर यह लड़की भोजपुरी गाना “न गले वाला दाल हई रे..” गाना शुरू करती है, लेकिन जैसे ही तेज प्रताप यादव और उनके समर्थकों के कानों में इस गाने के लिरिक्स जाते हैं तो वह उठकर उस लड़की को चुप कराने के लिए आ जाते हैं तभी तेज प्रताप यादव की भी आवाज सुनाई पड़ती है। वह कहते हैं कि रुकिए वल्गर (अश्लील) गाना मत गाइए। केवल भक्ति गाना ही गाइए। यादव जी वाला नहीं कृष्ण भगवान का भजन गाइए। आज पर्व त्यौहार का दिन है।

यहां देखें वायरल वीडियो