Budaun Viral Video: कहा जाता है कि प्रेम में पड़ा आदमी कुछ भी कर सकता है। खासकर उस स्थिति में जब उसको ये लगने लगे कि उसका प्रेमी उससे दूर होने वाला है। वो प्रेमी को अपने जीवन से जाने देने को राजी नहीं होता है। चाहे उसे कुछ भी करना पड़े।
उत्तर प्रदेश के बदायूं से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिले से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की को पानी की टंकी पर चढ़े हुए देखा जा सकता है। लड़की जो अपने दीदी के देवर से शादी करना चाहती थी, परिजनों के विरोध के बाद टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी
फिल्मी स्टाइल में कई फीट ऊंचे टंकी पर चढ़ने के बाद लव मैरिज की जिद पर अड़ी लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। उसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई। लोग उसका वीडियो बनाते दिखे। वहीं, किसी अनहोनी से बचने के लिए लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें – ट्रैफिक रूल तोड़कर जा रही दुल्हनिया, पुलिस ने रोकी कार तो चालान से बचने के लिए अपनाई ये तरकीब, VIDEO VIRAL
मंगलवार को जिले के थाना मूसाझाग इलाके के एक गांव में हुई इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को टैंक से दूर रखकर पुलिस समेत गांव के कुछ लोग टंकी पर चढ़े। इस बीच लड़की का ड्रामा जारी रहा। वो कूद जाने की धमकी देती रही। लेकिन लोगों ने उसे किसी तरह नहीं कूदने के लिए राजी किए रखा।
इसी बीच पुलिस के साथ कुछ लोग ऊपर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। लड़की के विरोध के बावजूद लोग उसे गोद में उठाकर नीचे ले आए। इस दौरान वो चिल्ला-चिल्लाकर रोती दिखी।
यह भी पढ़ें – संगीत में ‘कांटा लगा’ पर डांस करके लड़कों ने लूट ली महफिल, VIRAL VIDEO देख यूजर्स बोले – ये ही तो होते हैं शादी की जान
नीचे आने के बाद लड़की ने रोते-रोते पुलिस को बताया कि वो अपनी बहन के देवर से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। लेकिन परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। वो उसकी शादी कहीं और कराना चाहते हैं। इस बात से दुखी होकर उसने आत्महत्या कर लेने का फैसला लिया था।
लड़की को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया
मामला समझने के बाद पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर शांत किया और बाद में उसे परिवार वालों को सौंप दिया। इस संबंध में एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्हें बच्ची की भावनाओं को समझने की भी सीख दी गई है।
