उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर एक IIT कॉलेज के एक छात्रा के साथ टीचर द्वारा अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होली के समय का बताया जा रहा है, जिसमें टीचर छात्रा को रंग लगाने के बहाने अभद्र हरकतें कर रहा है। अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

छात्रा के साथ अभद्र हरकतें करते टीचर का वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रा के साथ आरोपी टीचर जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। छात्रा बचने की भी कोशिश करती नजर आ रही है लेकिन टीचर रंग लगाने की कोशिश करते हुए छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। वीडियो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का है, 44 वर्षीय आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विक्रम यादव नाम के यूजर ने लिखा कि वाह रे यूपी का रामराज्य? दिनदहाड़े मिर्जापुर आईटीआई का यह शिक्षक एक छात्रा के साथ जोर जबर्दस्ती कर रहा है। कहां हैं ग्रहमंत्री? जो कहते थे कि यूपी में बेटियां बेखौफ रात में गहने पहनकर निकल सकती हैं। सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि दुर्भाग्य हमारे प्रदेश का, बलात्कारी का बोलबाला चल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि इस पर कोई कार्रवाई भी होगी या फिर फूल मालाओं से स्वागत करेंगे? ये घिनौनी हरकत कब तक होती रहेगी?

एक यूजर ने लिखा कि यहां के बाकी स्टूडेंट क्या कर रहे हैं? ये लोग ये अत्याचार क्यों सह रहे है? कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई इस पर? कॉलेज संस्थान क्या कर रहा है? इन लड़कियों के घरवालों ने अब तक इस शिक्षक को ऐसे घिनौनी हरकत पर छोड़ कैसे दिया? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस शख्स को गिरफ्तार तो कर लिया है, एसपी ने कहा है कि इसको ऐसी सजा दिलाएंगे कि फिर कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पायेगा।

बता दें कि मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो वायरल के बाद पुलिस के संज्ञान में मामला आया था, मात्र 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम को सम्मानित भी किया गया है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि वीडियो होली के आसपास का है।