कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। अनलॉक होने के बाद लोगों में भी लापरवाही देखी जा रही है। बाजारों में बढ़ती भीड़ चिंता का विषय बन रहे हैं। कोरोना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रविवार को एक अजीबोगरीब ट्वीट किया। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि, ‘ मध्य प्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़े का जिस प्रदेश का अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो।’
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। पुनीत कपूर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा जाता है कि तो अब मांस लगाने की जरूरत ही नहीं? एबीपी न्यूज़ के पत्रकार बृजेश राजपूत ने लिखा कि लो कर लो बात…। एक टि्वटर हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा गया कि यानी जिसका नाम शिव, विष्णु, राम, शंकर, आदि है। उसे वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है?
@gup78282900 टि्वटर अकाउंट से कमेंट करते हुए लिखा गया कि ठीक कहा आपने कोरोना की क्या औकात जो इनका कुछ बिगाड़ ले। बिगाड़ना तो इन्हें आया है अपने प्रदेश का। पिछले पन्द्रह साल की सरकार में ऐसा कोई विभाग अछूता न होगा, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो। हिंदी खबर के संपादक अतुल अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा के अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय एवं दिव्य ज्ञान दंडवत प्रणाम।
पत्रकार आदेश रावल ने लिखा कि, ‘सरकारी आँकड़े के मुताबिक़ अकेले मध्यप्रदेश प्रदेश में 10514 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। परिवार के सदस्यों की आँखें अभी तक नम है और ये साहब जले पर नमक छिड़क रहे हैं। भगवान से तो डरो…।’
ठीक कहा आपने कोरोना की क्या औकात जो इनका कुछ बिगाड़ ले। बिगाड़ना तो इन्हें आया है अपने प्रदेश का। पिछले पन्द्रह साल की सरकार में ऐसा कोई विभाग अछूता न होगा, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो। https://t.co/Nkf7tUtkn7
— अरुण गुप्ता (@gup78282900) August 8, 2021
लो कर लो बात.. https://t.co/DzTTimfi5I
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 9, 2021
स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि अगर कोरोनावायरस काट है तो शिवराज जी को तत्काल पीएम बनाना चाहिए, उनकी ख्वाहिश भी रही है। देश के हालात बदतर है।
अगर कोरोना का यही काट है तो शिवराज जी को तत्काल PM बनाना चाहिए, उनकी ख्वाहिश भी रही है.
देश के हालात बदतर हैं. https://t.co/XYB2DIVaLY
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 8, 2021
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना को लेकर उन्होंने शनिवार को दावा किया कि यदि किसी लहर आती है तो भाजपा और भी बेहतर तरीके से तैयार है और उसके कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता देश के हर गांव और कस्बे में जन सेवा के लिए तैयार रहेंगे।