केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 29 अगस्त को एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ऐसी से सवाल पूछा कि क्या पाकिस्तान का झंडा उठाने से कोई देशभक्त हो जाता है। गिरिराज सिंह द्वारा पूछे गए सवाल पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर साधा निशाना
‘तिरंगा यात्रा’ को लेकर रिपोर्टर ने गिरिराज सिंह से पूछा कि ओवैसी कहते हैं कि तिरंगा उठाने से किसी की देशभक्ति साबित नहीं होती है। इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि तिरंगा उठाने से कोई देशभक्त नहीं होता तो क्या पाकिस्तान का झंडा उठाने से देश भक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कभी वह तिरंगा उठाकर भारत माता की जय बोल कर देखें, उसे भीतर में भारत में जाग जाती हैं।
इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ओवैसी – बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह से रिपोर्टर ने पूछा कि ओवैसी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है? इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत जैसा लिबरल देश कोई नहीं होगा, यहां पर तो कुछ लोगों ने याकूब मेमन जैसे आतंकवादी को बचाने के लिए कानून का दरवाजा रात में 2 बजे खुलवाया था। इस तरह की आजादी और कौन से देश में है। ओवैसी पर तीखा प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, यहां पर शरिया कानून लाना चाहते हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राकेश नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि यह आदमी भारत के लिए खतरनाक है, इनसे पूछो कि मैच में अमित शाह के बेटे ने तिरंगा क्यों नहीं उठाया था? अब्दुल्ला नाम के यूजर कमेंट करते हैं – लगता है कि गिरिराज सिंह ने अमित शाह के बेटे वाला वीडियो नहीं देखा है, ये तिरंगे के बारे में बताएंगे। जो सालों साल तक तिरंगा आते थे। आसिफ इकबाल नाम के यूजर के पूछते हैं, ‘मूर्खों की तरह क्यों बात करते हैं मंत्री महोदय, ओवैसी क्यों पाकिस्तान का झंडा उठाएंगे।’
गोविंद राठौर नाम के यूजर लिखते हैं कि श्रीमान जी, इस तरह का सवाल अमित शाह जी के बेटे से भी पूछा जाना चाहिए। दिलशाद खान नाम के एक युवक द्वारा कमेंट किया गया कि इस तरह का सवाल जय शाह जी से पूछिए, जिन्होंने कल मैच के दौरान तिरंगा पकड़ने से मना कर दिया था। आर्य कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि जय शाह लिखने के बजाय ओवैसी लिख दिया गया, बाकी सवाल तो एकदम सही पूछा गया है। रितेश नाम के यूजर कहते हैं कि झंडा लेने की सलाह तो आप पहले अपने बॉस के बेटे को दीजिए।