गैर हिंदी भाषी राज्यों के लोगों की हिंदी अक्सर समझ में कम हंसी से लोटपोट करने के ज्यादा काम आती है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक तमिल पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंडिगो की एक फ्लाइट का है जो पटना से चेन्नई जा रही थी। इस फ्लाइट में प्रदीप कृष्णन ने यात्रियों के लिए हिंदी में एक अनाउसमेंट किया जिसे सुनने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इंटरनेट पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है।
क्या कहा प्रदीप कृष्णन ने?
प्रदीप कृष्णन का यह अनाउंसमेंट उनकी टूटी-फूटी हिंदी को दर्शाता है। उन्होंने अपनी घोषणा में क्या कहा आप भी हर शब्द यहां पढ़िए। उन्होंने कहा, “सबका नमस्कार है. मेरी हिंदी बहुत सुंदर है। सब एडजस्ट कर लेगा, हम आज पटना से चेन्नई जाता है।” प्रदीप कृष्णन ने आगे कहा, “ah ऊपर में 33000 फीट में में थोड़ा नहीं तो आप हारेगा ah पहुंच जाएंगे। इसके बाद कृष्णन की हिंदी गड़बड़ हो गई और उन्होंने डग-डग-डग बोलना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खुद प्रदीप कृष्णन ने अपना अकाउंट @capt_pradeepkrishnan से शेयर किया है। प्रदीप कृष्णन खुद एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। उनके के इंस्टाग्राम पर 882k फ़ॉलोअर्स हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। सभी ने पायलट की तारीफ की, क्योंकि उन्होंने एक ऐसी भाषा में बात करने की कोशिश की जो उनकी मातृभाषा नहीं है। इस वीडियो को 30 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी काफी प्यारे-प्यारे आ रहे हैं। किए। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है। अपनी भाषा नहीं होने के बावजूद हिंदी बोलने की कोशिश के लिए पूरे नंबर मिलते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘कैप्टन, आपकी हिंदी सच में सुंदर है।’ किसी ने कहा, ‘अच्छा लगता है जब भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोग एक-दूसरे की भाषा और कल्चर सीखते हैं।’
आप यहां देख सकते हैं वीडियो-