सोशल मीडिया के माध्यम से लोग उन चीजों को भी आसानी से देख पाते हैं, जो पहुंच से काफी दूर होती हैं। लोगों को पहचान और उनके काम-काज को इज्जत दिलाने में भी सोशल मीडिया पर काफी योगदान रहा है। तमिलनाडु के एक सरकारी बस के ड्राईवर का वीडियो वायरल है, जिसमें वह 30 साल बस चलाने के बाद रिटायरमेंट के वक्त भावुक होते दिखाई दे रहे हैं।
30 साल बस चलाई, अब हुए रिटायर
तमिलनाडु राज्य परिवहन में करीब 30 साल से बस चलाने वाले 60 वर्षीय मुथुपंडी के रिटायरमेंट का वीडियो खूब चर्चा में है। मुथुपंडी नाम के बस ड्राईवर ने दशकों तक तमिलनाडु राज्य परिवहन की बस चलाई, जब उनके रिटायरमेंट का समय आया तो उन्होंने बस के प्रति अपना आभार और स्नेह व्यक्त किया, जो वर्षों से उनके जीवन का साथी बन गया था और रोजी-रोटी का इंतजाम करता रहा।
वीडियो की खूब हो रही है चर्चा
बस को छोड़ने से पहले ड्राईवर बेहद भावुक दिख रहे थे, बस से उतरने से पहले मुथुपंडी ने स्टीयरिंग व्हील को चूमा और हाथ जोड़कर माथा टिकाया। वीडियो में मुथुपंडी को गियर, ब्रेक को छूते हुए देखा जा सकता है, जैसे कि वो आशीर्वाद मांग रहे हो। तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट को 60 वर्षीय ड्राईवर नमन करते दिखाई दे रहे हैं। वह भावुक हैं और बस के आगे खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं।
@yabhay17 यूजर ने लिखा, “जब लोग भारतीय संस्कृति के बारे में बात करते हैं, तो यह सबसे अच्छा उदाहरण है। हम भारतीय भगवान को उन चीजों में देखते हैं जो हमसे जुड़ी हुई हैं।” @AnilSet11541728 यूजर ने लिखा, “यह स्वाभाविक है और ऐसा होता है। आप जो करते हैं उससे जुड़ जाते हैं। लोग भावुक होते हैं और 30 साल कोई छोटी अवधि नहीं होती। कृतज्ञता व्यक्त करना भी हमारी संस्कृति है जिसने आपके जीवन को भर दिया है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि वह इसे एक बस के रूप में नहीं बल्कि अपने काम का मंदिर मानते थे और अपने हाथों से लाखों लोगों को सफ़र कराया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जहां हम काम करते हैं, उस संस्था और लोगों के साथ हमारा लगाव हो जाता है लेकिन इनका बस के प्रति लगाव और सम्मान देखकर मेरी आंखें नम हो रही हैं।”