यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर तमिलनाडु पुलिस पेशी के लिए बेतिया पहुंची। यहां जैसे मनीष कश्यप को लेकर पुलिस ट्रेन से उतारी, लोग नारेबाजी करने लगे। मनीष कश्यप पर लोगों ने फूल बरसाए। हालांकि पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे लेकिन मनीष कश्यप के समर्थक स्टेशन पर पहुंच गए। उनपर फूल बरसाए और समर्थन में नारेबाजी की।

मनीष कश्यप पर बरसाए गये फूल

मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पेशी थी। उनपर मझौलिया में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज है। तमिलनाडु पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच सप्त क्रांति एक्सप्रेस से लेकर बेतिया पहुंची, जहां मनीष के समर्थक पहले से ही इंतजार कर रहे थे।

समर्थकों ने की नारेबाजी

मनीष कश्यप को लेकर जैसे ही पुलिस स्टेशन से निकली तो समर्थन नारेबाजी करने लगे। मनीष कश्यप पर फूलों की बारिश भी की गई। हालांकि पुलिस तेजी से मनीष कश्यप को लेकर वहां से निकल गई। सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप पर फूलों की बारिश किये जाने का वीडियो वायरल है।

आदित्य वर्मा ने लिखा, ‘क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल में बंद कर दोगे, लेकिन जनता के प्यार का क्या करोगे? चम्पारण की धरती पर जैसे ही मनीष कश्यप के पाँव पड़े, बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसे दिवानगी और सम्मान कहते हैं जो मनीष कश्यप ने कमाया है। मनीष कश्यप के जेल जाने से वो और मजबूत बन गया है।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये देश अजीब है, यहां बलात्कारियों औइर नफरत फैलाने वालों पर फूलों की बारिश होती है और बेगुनाहों के घर बुल्डोजर चलता है और फिर कहते हैं एक देश एक कानून।’ एक अन्य ने लिखा, ‘राजद के लोगों ने सोचा कि जेल में डाल कर आवाज पर लगाम लगा देंगे लेकिन मनीष कश्यप हर बिहारी की आवाज में गूंजेगा अब।’