कब किसकी किस्मत बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। लोगों की जिंदगी में रातोंरात आए बड़े बदलाव के बारे में कई बार सुना होगा, कई लोगों को देखा भी होगा लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ऐसी लॉटरी लगी है कि पहले तो उसे खुद यकीन नहीं हुआ।

कर्नाटक के रहने वाले मंगेश कुमार नटराजन संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रोजेक्ट पर काम करने गए थे, जहां उन्हें एमिरेट्स ड्रा के बारे में पता चला। मंगेश ने इसमें किस्मत अजमाने का प्लान बनाया। उन्होंने एमिरेट्स ड्रा के FAST5 ग्रैंड प्राइज का गेम खेला। हालांकि इस साल की शुरुआत में ही मंगेश भारत वापस आ गए थे।

जैकपॉट जीतने की खबर सुन नहीं हुआ यकीन

मंगेश कुमार संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए रफ़ल ड्रा में जैकपॉट जीत लिया है। फोन पर जब उन्हें यह खबर बताई गई तो वह यकीन ही नहीं कर पा रहे थे। एमिरेट्स ड्रा के अधिकारियों ने जब बुलावा भेजा तब उन्हें एहसास हुआ कि इस जैकपॉट के वह नए विजेता हैं। इस जैकपॉट से मंगेश कुमार को 25 साल तक हर महीने Dh 25,000, लगभग ₹ 5.6 लाख मिलने वाले हैं।

मंगेश कुमार ने कहा है कि बचपन में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, समाज के कई लोगों ने पढ़ाई में उनकी मदद की है। अब वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश करूंगा।’ भारतीय नागरिक नटराजन ये ‘जैकपॉट’ जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं।

पीटीआई के मुताबिक, नटराजन तमिलनाडु के अंबूर के रहने वाले हैं, और अपनी जिंदगी का अधिकतर वक्त यही पर बिताया है। साल 2019 में वह चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर वह संयुक्त अरब अमीरात गए थे। बता दें कि इससे पहले जुलाई में, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आदिल खान नाम का एक व्यक्ति कंपनी के एक अन्य रैफ़ल ड्रा में विजेता बना था।