मंडोली जेल में बंद देश के महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सतेन्द्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सुकेश ने दावा किया है कि उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं। इस मामले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर जोरदार हमला किया और अब दिल्ली के तिहाड़ जेल के बार ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ का पोस्टर भी लगा दिया गया है।

बीजेपी नेता ने शेयर किया पोस्टर

तिहाड़ जेल के बाहर लगे पोस्टर को शेयर कर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं। उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर मसाज सेंटर खोल दिया है। हम तो VIP कल्चर के खिलाफ थे तो क्या यह सुविधा आम लोगों को मिलनी चाहिए या नहीं। हमने यह पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर लगाया है ताकि आम आदमी भी फ्री मसाज ले सकें। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Rockyjoshi यूजर ने लिखा कि अब मसाज के लिए जेल जाना पड़ेगा क्या? @ManojNagpalInd यूजर ने लिखा कि आम आदमी के लिए निःशुल्क मोहल्ला मसाज पार्लर खुलवाओ। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की पूरी कैबिनेट को इस तरह के मसाज सेंटर की जरूरत है। सभी को जल्दी से इस मसाज सेंटर में भेजो। @MridulJojo यूजर ने लिखा कि लगता है इस बार मोदी जी का जादू हिमाचल और गुजरात में नहीं चल रहा है इसलिए भाजपा वाले उल्टा-सीधा ट्वीट कर रहे है। इससे देश की जनता का कुछ भला नहीं होने वाला है, बस समय की बर्बादी है।

@Jai_Tripathi75 यूजर ने लिखा कि जब हर बात पर पोस्टर लगता है तो इस सुविधा के लिए भी पूरी दिल्ली में पोस्टर, होर्डिंग लगनी चाहिए । वैसे ये फ्री तो नही होगा?@RaunakD56619000 यूजर ने लिखा कि इतना अहंकार करना ठीक नहीं है, यह सब पोस्टर पोस्ट करने से अच्छा है कि बीजेपी देश के गरीब जनता के लिए काम करें। एक दिन आएगा जब सत्ता पलटेगी और बीजेपी का अहंकार घमंड टूटेगा।

बता दें कि सत्येंद जैन इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं ईडी ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन को जेल में कई विशेष सुविधाएं मिल रही हैं। ईडी ने कहा कि सत्येंद्र जैन अभी भी जेल मंत्री हैं और जिस जेल में वो बंद हैं वो सीधे उनके अधिकार क्षेत्र में है। कोर्ट की अनुमति के बगैर ही जेल में घर का बना खाना खा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य और जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन को मई में गिरफ्तार किया था।