यूपी चुनाव के विषय पर एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला। उनसे पूछा गया कि क्या पिछले 5 सालों से जनता 10 मार्च का इंतजार कर रही थी? इस सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश का नाम लेते हुए जवाब दिया।
न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह से एंकर ने पूछा, ” सपा का कहना है कि यूपी की जनता पिछले 5 सालों से इंतजार कर रही थी कि 10 मार्च को यूपी से बीजेपी की विदाई तय है?” स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब दिया – क्यों और किस आधार पर यह कहा जा रहा है। पिछले 15 सालों से जनता देख रही है कि उनको इन सरकारों के द्वारा क्या दिया गया।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यूपी बीजेपी चीफ ने समाजवादी पार्टी पर सरकारी नियुक्तियों में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सैफई खानदान होटल में बैठकर नियुक्तियां बेचता था। इनके राज में यूपी के अंदर गुंडे शासन करते थे। राज्य के अंदर भ्रष्टाचार का आलम था, लड़कियां सुरक्षित नहीं थी। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि मियां जान एक फोन कर देते थे तो अपराधी जेल से छूट जाते थे।
यूपी बीजेपी चीफ ने कहा, ” इस तरह के काम करने वाले लोग यूपी में वापस क्यों आएंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की जनता को कई तरह की योजनाओं की सौगात दी गई। पिछली सरकार और हमारी सरकार में जमीन आसमान का अंतर है।” इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर चुनाव में बीजेपी का बेहतर रिजल्ट आया है। समाजवादी पार्टी धरातल पर दूर-दूर तक नहीं है।
स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ” कोरोना काल के दौरान एक भी नेता सड़कों पर दिखाई नहीं दिए। पिछले 5 सालों में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सड़क पर एक भी धरना प्रदर्शन नहीं किया। जनता के सुख दुख में भी समाजवादी पार्टी के लोग उनके साथ नहीं नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10 मार्च को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।