उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का नाम तय किया है। इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक जानकारी दी। जिस पर कुछ लोग बधाई देने लगे तो वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट : समाजवादी पार्टी के नेता ने जानकारी दी कि सपा के विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी हेतु नामांकन आज के बजाय कल यानी दिनांक 8 जून 2022 को 12:30 बजे दोपहर में विधानमंडल भवन में किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : जय सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अरे तुम इधर क्या करने आए थे और क्या हो गया। बीजेपी को हराने की बात करने वाले खुद ही हार गए। ऋषिकेश पांडे नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं, ‘ योगी जी को खाने वाले खुद ही पिछले दरवाजे से विधान परिषद में घुस रहे हैं।’ सईद राजू नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ अरे मगरू चाचा जी अकेले-अकेले टिकट कटवा लिए, अपनी बेटी, दमाद, बेटा, बहू और लोगों को टिकट कौन दिलाएगा।’
चंद्रिका मिश्रा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बिना जनाधार वाले ऐसे नेताओं पर पार्टियां योग्य और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर ऐसे नेताओं को सत्ता तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद साफ हो गया था कि अपनी चीज ना बचाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य प्रदेश के ओबीसी वोटर्स की ठेकेदारी कर रहे थे। अभिनव त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘ यूपी चुनाव में बीजेपी को उखाड़ने की बात करने वाले खुद ही उखड़ गए, तोहफे में MLC की सीट मिल रही है।’
विकास मिश्रा नाम की एक यूजर ने लिखा कि गजब का प्रमोशन मिला है आपको, मिनिस्टर से एमएलसी बनाए गए हैं। दीप सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल किया – छठी का दूध याद दिलाने वाले थे अब क्या हो गया है? मनोज कुमार शर्मा नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि और सुनाओ.. यूपी के मुख्यमंत्री ने क्या हाल किए हैं तुम्हारे? जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा के साथ आ गए थे।