समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वह लगातार कई तरह के ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि पिछड़ी जाति में पैदा होने के कारण उन्हें नीच कहा गया है। सपा नेता के इस ट्वीट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

सपा नेता ने किया ऐसा ट्वीट

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, “पिछड़ी जाति में पैदा होने के कारण मुझे नीच कहा गया का दर्द सार्वजनिक मंचों से साझा करने वाले प्रधानमंत्री जी आखिर पिछड़ों को न्याय, अधिकार बा समूह अनुपातिक सहभागिता दिलाने हेतु जातिवार जनगणना कराने से नानुकुर क्यों?”

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एसपी तिवारी नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कितना भी विक्टिम कार्ड खेल लो लेकिन जनता अच्छी तरह से समझ गई है कि तुम कभी भी पाला बदल सकते हो। जब तुम भगवान के नहीं हुए तो इंसान के कहां से हो जाओगे? रविकांत मिश्रा नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – आप स्वार्थ के लिए दुनिया में जी रहे हैं। आप कुछ दिन बहुजन में थे और फिर भाजपा में और आप समाजवादी पार्टी में रहकर जातिवादी बन रहे हैं।

अशोक शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि टाइम निकाल कर एक बार आईने में खुद को देख लीजिए, सारे सवाल के जवाब खुद ही मिल जाएंगे। यतेंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – स्वयं के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग आप खुद कर रहे हैं। वैसे व्यक्ति अपने कर्मों से उच्च और निम्न बनता है। संजय सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब आप को हिंदू धर्म के बारे में पता नहीं है तो आप उस पर सवाल कैसे उठा सकते हैं? वैसे जब भाजपा सरकार में थे तो जाति जनगणना की मांग क्यों नहीं की थी?

जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा में जाति जनगणना कराने की मांग की है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जातिगत जनगणना की मांग करते हुए धरना भी दिया था। इस दौरान पत्रकारों और मार्शल के बीच हाथापाई भी हो गई थी। जिस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किए थे।