समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा रामचरितमानस को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी के बाद से सियासी पारा थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाईं। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की नेत्री रोली मिश्रा (SP Leader Dr Roli Mishra) ने आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि कल आप हम सनातनियों की हत्या भी कर सकते हैं? सपा नेत्री द्वारा उठाये गए सवाल पर सोशल मीडिया यूज़र ने भी कमेंट्स किये हैं।
सपा नेत्री ने उठाये ऐसे सवाल
समाजवादी पार्टी की नेत्री रोली मिश्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए लिखा,”आपने मेरा अपमान किया मैं चुप रही। आपने ब्राह्मणों का अपमान किया मैंने विरोध किया। आपने सनातनधर्म, हमारे देवी देवताओं, धर्मग्रंथों का अपमान किया मैंने और मुख़र विरोध किया। आज आप लोग अराजक होकर हमारे धर्म ग्रन्थों को जला रहे हैं? कल आप हम सनातनियों की हत्या भी कर सकते हैं? अब बस।”
उन्होंने अपने अगले ट्ववीट में लिखा कि हिंदुस्तान में सनातनी सरकार में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के धर्मग्रंथ श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई जा रहीं हैं। इससे ज्यादा अच्छे दिन क्या आएंगे? इसके साथ रोली मिश्रा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्यवाई करने की मांग की। उन्होंने लिखा,” योगी आदित्यनाथ जी, आपके समक्ष श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई जा रहीं हैं और आप चुप हैं? इन अधर्मियों को ऐसा दण्ड दीजिये कि ये ईश निंदा की कल्पना करने से कांप जाएं।”
इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रही रोली मिश्रा ने कहा कि मेरे आराध्य ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को जलते हुए देखने के बाद, अब सहन शक्ति जवाब दे चुकी है। इन अधर्मियों के विरोध में, सनातन धर्म के सम्मान में। जो लोग राजनीति से ऊपर उठकर मेरे साथ आना चाहते हैं उनका स्वागत है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
@Ramashray93 नाम के एक यूजर ने लिखा,”कुछ चीजें हैं तत्कालीन समय में प्रासंगिक रहे होंगे लेकिन वह आज के लोकतांत्रिक समय में और अप्रासंगिक हो सकती हैं तो आप उसका विरोध कर सकते हैं लेकिन जलाना हमारे हिसाब से अच्छा नहीं है।” @6987Balasaheb नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि भारत सरकार इस मामले को ज्यादा गंभीरता से क्यों नहीं ले रहीं हैं। हिन्दू की आस्था के धर्मग्रंथ श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई जा रहीं हैं और सरकार आराम से बैठकर देख रहीं हैं देश में धर्म के नाम पर कुछ लोग लड़ाना चाहते हैं। और देश को आग में झोंकने का काम किया जा रहा हैं।