महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी आज भी विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध किया। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंगाई को लेकर एक ट्वीट किया तो लोग कई तरह के सवाल पूछने लगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही यह बात
समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से महंगाई के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा, ‘मट्ठा दही, गेहूं चावल का, बड़ा बेतहाशा दाम। बच्चों से छिना दूध का निवाला, जनता परेशान। मोदी जी की जीएसटी, जनता का बन गया काल।’ स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर को सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा है कि आप भी कभी उस सरकार का हिस्सा थे।
लोगों के जवाब
शैलेश कुमार नाम के टि्वटर यूजर ने कमेंट किया कि जब आप बीजेपी में थे तो शांति से बैठे रहते थे, जब दूसरी पार्टी में आ गए तो विरोध करने लगे। वीरेंद्र दीक्षित पूछते हैं – अभी तक कहां छुपे बैठे थे? वर्णित यादव ने लिखा – जनता की क्यों नहीं समझ पा रही है कि भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। आप लोग धरना प्रदर्शन करिए और समाजवादी पार्टी की आवाज को बुलंद करें।
रविचंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि चाचा आज भी दूध 27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। आपको चाहिए तो मुझे मैसेज कर देना। इकबाल शाह लिखते हैं – 2024 तक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खूब ट्वीट करते रहिए। सारे एक दिन मिटाने भी पड़ेंगे क्योंकि आखिरकार जाना तो भाजपा में ही पड़ेगा। दिनेश जायसवाल नाम के यूजर पूछते हैं कि इतने दिनों से कहां गायब थे?
कांग्रेस नेताओं ने भी किया विरोध
जीएसटी और महंगाई बढ़ाए जाने के विरोध में सदन में कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी की। इसके साथ ही हाथ में दही और छाछ लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और टीआरएस के सांसदों ने मानसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई और रोजमर्रा की चीजों पर लगने वाले जीएसटी के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया।