पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर एक समाचार चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से पूछा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को कोई खतरा नहीं था। एंकर के इस सवाल पर शहजाद पूनावाला ने जवाब दिया।
टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में आयोजित इस डिबेट में एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा कि सबसे बड़ा सवाल यह हो गया है कि जिसको सिख फॉर जस्टिस खुद क्लेम कर रहा है कि उन्होंने पीएम का रास्ता रोका। उस मामले को कांग्रेस पार्टी इतना गैर गंभीर क्यों बना रही है? पंजाब के सीएम आज भी घूम घूम कर कह रहे हैं कि पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था।
इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज यह बात साबित हो चुकी है कि यह अचानक नहीं हुआ बल्कि पहले से प्लान किया गया था। ये संयोग नहीं बल्कि खूनी साजिश की गई थी। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह उन लोगों के द्वारा तैयार किया गया था जो दूसरे देशों में बैठ कर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का रवैया बेहद शर्मनाक रहा है।
शहजाद पूनावाला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पहले तो कांग्रेस ने पीएम की सुरक्षा में खिलवाड़ किया। अपने अफसरों को बचाने के लिए चन्नी बार-बार कहते हैं कि इसमें जान का खतरा नहीं था जबकि कांग्रेस के कई और नेता इसे सुरक्षा का एक बड़ा मसला बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से बचाव में उतर रही है। उसे महसूस हो रहा है कि कहीं कांग्रेस पार्टी का हाथ ऐसे तत्वों के साथ तो नहीं है।
एंकर ने राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला से भी यही सवाल पूछा कि सीएम चन्नी क्यों कह रहे थे कि पीएम को कोई खतरा नहीं था? इसके जवाब में तहसीन पूनावाला ने कहा – सबसे पहले उन लोगों के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए जो पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी के पास बीजेपी का झंडा लहरा रहे थे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक को लेकर केंद्र सरकार को भी डांट लगाई है कि जब जांच कराई जा रही है तो बार-बार नोटिस क्यों भेजी जा रही है।
