पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक समाचार चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा और कांग्रेस नेता कमलाकर त्रिपाठी के बीच तीखी बहस हो गई। कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ टिप्पणी की तो एंकर ने कहा कि बिना प्रोटोकॉल के जाने के बावजूद पाकिस्तान में भी पीएम मोदी का काफिला नहीं रुका था।

समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के शो ‘राष्ट्रवाद’ में चल रही बहस के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस को लेकर कहा कि मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट के जरिए कह रही है कि प्रधानमंत्री कायर हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से तीखे शब्दों में पूछा कि क्या प्रधानमंत्री पाकिस्तान में थे? जो वह उनसे युद्ध करना चाहिए था।

एंकर ने आगे कहा कि एसपीजी द्वारा पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीयरेंस क्यों दी गई थी? इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब प्रधानमंत्री को पाकिस्तानियों से नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों से डर लगता है। एंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान बिना प्रोटोकॉल के गए थे लेकिन फिर भी उनका काफिला कहीं रोका नहीं गया।

पाकिस्तान की पुलिस को भारत से बेहतर बता सुधीर चौधरी ने उठाया पीएम की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, सोशल मीडिया में लोग लेने लगे मजे

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस नेता से कहा कि आपके द्वारा कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिना बताए पाकिस्तान चले गए थे। इसलिए मैं यहां सवाल पूछ रहा हूं कि क्या पंजाब की हालत पाकिस्तान से भी खराब हो गई है? पीएम को पाकिस्तान में सिक्योरिटी मिल जाती है लेकिन पंजाब में नहीं मिल पाई। कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब पर गलत तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने चिल्लाते हुए पूछा कि क्या आप यह कह रहे हो कि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री की हत्या कराना चाहते हैं? इसके जवाब में एंकर ने कहा कि कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर न जाने कैसे-कैसे ट्वीट किए जा रहे हैं। उसके बाद कहते हैं कि शर्म हमें आनी चाहिए। आपके द्वारा कहे जा रहे हैं बातों की अति हो गई है। जिसके बाद एंकर और कांग्रेस नेता के बीच तीखी बहस होने लगी।