नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। भाजपा के नेताओं ने इसे धोखा बताया है और अब जेडीयू ऑफिस के बाहर धरना देने का ऐलान किया है, लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर तेजस्वी का पुराना ट्वीट वायरल होने लगा। 

एंकर सुशांत सिन्हा ने तेजस्वी यादव का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है जिसमें तेजस्वी ने लिखा था कि “क्या नीतीश जी आज मोदी जी के समक्ष मंच से सार्वजनिक रूप से या संकल्प लेंगे और शपथ पत्र देंगे कि  2024 आम चुनाव तक बीजेपी छोड़कर और पलटी मारकर किसी दुसरे गठबंधन से समझौता नहीं करेंगे।”

तेजस्वी ने आगे लिखा है कि ‘अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो स्पष्ट है वो आम चुनाव के बाद कुर्सी देख किसी भी दल के साथ भाग सकते हैं।’ तेजस्वी यादव के इस ट्वीट को शेयर कर सुशांत सिन्हा ने लिखा कि ‘तेजस्वी जी जैसा दूरदर्शी नेता शायद ही कोई हो।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘नीतीश कुमार ने DNA वाले बयान का आज बदला लिया है। मोदी जी की दूरदर्शिता अब भी DNA नहीं समझ पाई।’ सागर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो ED,CBI की ताकत से टकरा गया, वो कारपोरेट से लेकर हर केंद्रीय संस्था के टारगेट पर होगा। जो प्रचंड बहुमत वाली निरंकुश सत्ता से बैर कर अलग हुआ उसे गोदी मीडिया पलटू राम कह रही है।’

अभिषेक त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो जैसा बोयेगा वो वैसा ही काटेगा ,आज राजनीति का उद्देश्य केवल धन संग्रह करना है चाहे वो कोई भी राजनीतिक दल हो जिसे जब मौका मिलेगा वो अब ऐसा ही करेगा।’ संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नीतीश जी के पलटी मारने से बिहार के लोगों का दुर्भाग्य द्वार पर आ गया है, कोरोना के बाद जो रुक गए थे बिहार में उनके फिर से पलायन का तार आ गया है।’

बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 2013 में भाजपा का साथ छोड़कर राजद और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई थी। इसके बाद साल 2017 में राजद कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए और अब बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए। जब नीतीश कुमार, भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाये तो इससे राजद के लोग काफी नाराज हुए थे। इसी नाराजगी में तेजस्वी यादव ने यह ट्वीट किया था।