उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान साइकिल को आतंकवादियों से जोड़ते हुए एक बयान दिया। इसी विषय पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर ने सपा सांसद से पूछा कि अखिलेश यादव की सरकार आने पर ट्रिपल तलाक यूपी में वापस आएगा? सपा सांसद ने इसका जवाब दिया।

दरअसल यह डिबेट ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने सपा सांसद एसटी हसन से सवाल किया कि क्या समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाती है तो उत्तर प्रदेश में ट्रिपल तलाक वापस आएगा? इस सवाल पर एसटी हसन ने कहा कि गोडसे के लिए बीजेपी के दिल में जगह है। हम उसे आतंकवादी ही मानते हैं।

एसटी हसन ने ट्रिपल तलाक वाले सवाल पर कहा कि यह कानून संसद द्वारा पारित किया गया है। इस कानून को संसद द्वारा ही वापस लिया जा सकता है, असेंबली से वापस नहीं ले सकती है। एंकर ने उनसे पूछा कि यूपी में ट्रिपल तलाक की जो स्थिति है वही रहेगी? इस पर सपा सांसद ने कहा कि संसद हटाना चाहेगी तो हट जाएगी। अपराध को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से कहा गया है कि जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, वह मुझे वोट ना दें।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए एसटी हसन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि हम आतंकवादी के साथ हैं। एंकर ने जब उनसे पूछा कि अगर अखिलेश यादव की सरकार बनेगी तो आप उनको इस बात की सलाह देंगे कि आतंकवादियों की सिफारिश ना की जाए? सपा नेता ने इसके जवाब में कहा कि अगर जघन्य अपराध का कोई अपराधी होगा तो मैं उसकी सिफारिश नहीं करूंगा।

मायावती ने जिस तरह यह बात मानी है कि उनकी सरकार में कुछ गलतियां हुई है इसी तरह अखिलेश यादव यह बात क्यों नहीं मान लेते कि उन्होंने आतंकवादियों के लिए माफी मांग कर गलत किया था? एंकर के इस सवाल पर सपा नेता ने कहा कि मैं इस बात को हरगिज कहने वाला नहीं हूं कि उन्होंने गलती की थी। उस समय जिस तरह की स्थिति रही होगी, उस पर यह फैसला लिया गया होगा।