प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वह क्वॉड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित भी करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से एक तस्वीर साझा की है जिसको लेकर लोग कई प्रकार के कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल पीएम मोदी ने फाइलों में देखते हुए एक तस्वीर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। कुछ लोग उनके इस काम को देख कर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने उनकी यह तस्वीर शेयर करते हुए उनके बगल में रखें एक बैग में लगे ताले पर तंज कसते हुए लिखा कि अलीगढ़ वाला ताला भी अमेरिका की सैर पर। @imflura टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अगर जमीन पर काम किया होता तो आज हवा में काम करने की जरूरत नहीं पड़ती।

कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा लिखतीं हैं कि सर, आप कांग्रेस के नेताओं से कितना obsessed हैं। फ़ोटो तो ओरिजिनल पोज में खिंचवाते। ‘मर जवान, मर किसान’ की सोच पर चलने वाले मोदी जी…पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस नेता श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की फ़ोटो की नकल कर ही रहे हो तो विचारों की भी कर लेते.. जय जवान, जय किसान। कांग्रेस नेता श्रीनिवास इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं कि अब क्या बेचने वाले हो?

@sushant_says नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल करते हुए लिखा गया कि एक सीरियस सवाल है कि पेपर के नीचे से रोशनी कैसे आ रही है? क्या पढ़ने के लिए रोशनी ऊपर से नहीं आ रही है क्या? @ShyamMeeraSingh टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि पूरी दुनिया अंगूठे और बग़ल वाली उँगली से पैन पकड़ती है। सिर्फ़ मोदी जी ऐसे अकेले हैं जो दो उँगलियों के बीच पैन फँसाकर लिख देते हैं। आप सही कहते थे मोदी जी, कोई विश्वास नहीं करेगा कि आप दस के आगे नहीं पढ़े। सच बताऊँ तो हमें तो दस का भी शक होता है। वहीं कुछ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि प्रधान सेवक का यह काम देखकर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है।