प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर को कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट पर लगी हुई सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया। इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वह सुपर प्रचारक हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हमारी यात्रा के दौरान जो तिरंगे के नीचे नहीं आएगा, वह देशद्रोही होगा। इस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
एंकर ने पूछा ऐसा सवाल
न्यूज़ 24 समाचार चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से पूछा कि सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लग गई है और एरिया इतना सुंदर हो गया है। वहां पर आप भी घूमने जाते होंगे, आपको पीएम मोदी किस काम का स्वागत करना चाहिए। इस काम की तारीफ क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को कौन नहीं जानता है। यह कौन नहीं जानता है कि उन्होंने किस तरह कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की किस तरह से पिटाई की थी।
देश तोड़ने वालों के साथ थे श्यामा मुखर्जी – बोले कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने पिटाई इसलिए की थी क्योंकि वह देश तोड़ने वालों के साथ थे और मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाकर उपमुख्यमंत्री बने हुए थे। कांग्रेस प्रवक्ता के इस दावे पर एंकर ने कई तरह के सवाल भी किए। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि यह लोग अब अपने पूर्वजों को छोड़कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा है।
तिरंगे को लेकर कही ऐसी बात
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह आज बीजेपी के लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शरण में गए हैं, कल यह सभी लोग तिरंगे के नीचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आएंगे। ऐसा हमारा विश्वास है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि तिरंगे की हो रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी और कहा था कि उसमें ना आने वाले लोग देशद्रोही होंगे, उस तरह हम भी कह रहे हैं कि जो तिरंगा यात्रा में शामिल नहीं होगा, वह देशद्रोही होगा।
लोगों के रिएक्शन
एफ खां नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – अब कांग्रेस वाले भी सर्टिफिकेट बांटने के लिए क्या? रवी सिसोदिया नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि तिरंगे से नफरत करने वाला तो देशद्रोही ही होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। दिनेश सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल किया – मोदी जी का ‘हर घर तिरंगा अभियान’ भी तो था, उसमें आप लोग शामिल क्यों नहीं हुए थे? अभिनव त्यागी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब तिरंगा पकड़ाना राजनीति वाले लोग सिखाएंगे, ये देशवासियों की आन बान और शान है।’