‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। उनकी टी – शर्ट को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी (BJP) इस पर चुटकी ले रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भाजपा पर पलटवार कर रही। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि ट्रोलर्स की दिनचर्या क्या होती है? कांग्रेस नेत्री के इस वीडियो पर यूजर्स मजा लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “आम लोग सुबह उठकर अपने काम पर चले जाते हैं लेकिन ट्रोल्स झूठे का कामों में लग जाते हैं। सुबह-सुबह ही फेसबुक और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर आए झूठ को आगे बढ़ाते हैं। अगर सरकार के खिलाफ हवा चल रही हो तो उसको कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर मढ़ने लगते हैं।”
कांग्रेस नेत्री ने कहा- ट्रोलर्स को चढ़ गया है नया शौक
कांग्रेस नेत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ट्रोलर्स को अब नया शौक चढ़ गया है, सब की तस्वीर जूम करके देखने का… पहले दीपिका पादुकोण की तस्वीर जूम करके देख रहे थे। अब राहुल गांधी की तस्वीर जूम करके देख रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने चुटीले अंदाज में कहा कि, ” इनकी एक विशेषता है… जो इनकी योग्यता भी है, इसमें दिमाग का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना है… तभी झूठ आगे बढ़ाया जा सकता है।”
सुप्रिया श्रीनेत के वीडियो पर यूजर्स की रिएक्शन
@Minakshishriyan नाम की एक यूजर ने पूछा,”ये ट्वीट एक ट्रोल जैसा ही लग रहा है न?” @thatmarineguy21 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- कभी सोचा है – एक कोंग्रेसी की क्या होती है दैनिक दिनचर्या? तो देखिये। @poojachoube नाम की एक यूजर ने लिखा,”एक ट्रोल की लाइफ एक ट्रोल ही जाने। @BhanuSingh नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ट्रोलर मे इतने ज्ञान हो ना हो पर जिस हिसाब से आप बता रही, जरूर आपमें ये सब गुण है।
@missartola नाम के एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की आधिकारिक ट्रोल बता रही हैं अपने वार रूम का फॉर्मूला। @Chandniparmar14 नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा,”तो मतलब आप रोज सुबह-सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले ट्रोल के ट्वीट पढ़ती हैं। कुछ ज्यादा ही फ्री है आप तो।” @MamtaYa नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अपने जीवन को विस्तार से बताने की क्या आवश्यकता? हम आप को समझते हैं, आप हमें समझते हैं। ट्रोल के नाम पर आपसे बढ़कर कुछ और हो ही नही सकता।”