भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद सोमवार (5 दिसंबर) को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई थी। बैठक में विपक्ष के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। तल्खी के बाद पीएम मोदी के साथ सामने आई नेताओं की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने तंज कसा है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कसा तंज
सुप्रिया श्रीनेत ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीरों को शेयर कर सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि और B टीम कहने पर बिफर जाते हैं! आंख में आंख दिखा कर बात ऐसे की जाती है केजरीवाल जी!
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@AnahatSagar यूजर ने लिखा कि हम आंखे दिखाने में नहीं, दिल जीतने में विश्वास रखते हैं। MCD की सत्ता से मोदी गैंग को भी यही केजरीवाल बाहर निकाल रहा है। चुनाव मुद्दों की राजनीति करके जीते जाते हैं, मूर्खतापूर्ण बातें करके नहीं। @doctor___fate यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी G20 की अध्यक्षता कर रहे थे, ये बड़ी मीटिंग थी। देश की बात थी। प्रधानमंत्री जी उम्र में भी बड़े हैं और साथ ही देश के प्रधानमंत्री हैं। अरविन्द जी ने नमस्कार किया, कुशल मंगल जाना यही संस्कार है भारत का।
nareshsharma107 यूजर ने लिखा कि जुझारू योद्धा आंखों में आंखे डाल कर बात करते हैं खड़गे जी की तरह, बी टीम वाले हाथ जोड़ कर बात करते हैं केजरीवाल की तरह। @SatyadeoPawar यूजर ने लिखा कि क्या कांग्रेस के अलावा किसी और को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है? आम आदमी पार्टी को दिल्ली में समर्थन किसने दिया था? एक यूजर ने लिखा कि तुम लोगों के दिमाग में मोदी के प्रति जो नफरत का जहर भरा है ना, इस वजह से ही लोग तुमसे कटते जा रहे हैं सुप्रिया जी, किसी ने देश के प्रधानमंत्री को या प्रधानमंत्री ने किसी का अभिवादन कर दिया तो इसमें गलत क्या हुआ?
बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधासनभा चुनाव (Gujarat and Himachal Pradesh Legislative Assembly Elections) के साथ ही साथ MCD चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) , कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ था। मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल (Mallikarjun Kharge and Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी पर हमला बोला था, वहीं पीएम मोदी ने दोनों पार्टियों पर चुनावी सभा में पलटवार भी किया था। इसके कुछ दिन बाद ही जब ये नेता आपस मिले तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।