एक आर्टिस्ट को शौहरत के मुकाम तक पहुंचाने में उसके फैंस का बहुत बड़ा योगदान होता है और सच्चा आर्टिस्ट वहीं है जो उस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी अपने फैंस की कद्र करे। यह बात सिर्फ मनोरंजन क्षेत्र में ही लागू नहीं होती बल्कि हर उस सेलिब्रिटी पर लागू होती है जो लोगों के बीच पॉपुलर है। हालांकि बहुत ही कम ऐसे चेहरे होते हैं जो अपने फैंस को हमेशा साथ लेकर चलते हैं। यह काम वहीं कर सकता है जो फेमस होने के बाद भी जमीन से जुड़ा रहे। पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ऐसे ही चेहरों में से एक हैं। हाल ही में हुआ उनका एक फैन मूमेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुनंदा का फैन मूमेंट वायरल
दरअसल, सुनंदा शर्मा ने चंडीगढ़ की एक यूनिवर्सिटी में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक ‘जबरा फैन’ को स्टेज पर बुलाया और उसे भरी भीड़ के सामने गले से लगा लिया। इसके बाद सुनंदा ने उस फैन के बाल भी संवारे। सुनंदा शर्मा का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सुनंदा का यह फैन मूमेंट खूब वायरल हो रहा है। खुद सुनंदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को भी शेयर किया है।
कपल की हल्दी सेरेमनी में अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरातफरी, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रूह
इस लड़के ने सुनंदा को किया इंप्रेस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक लड़के ने सुनंदा को इंप्रेस कर दिया। लड़का अपने एक दोस्त के कंधे पर बैठकर सुनंदा को चंद लाइनें सुनाता है। यह लड़का कॉन्सर्ट के दौरान एक्साइटमेंट के साथ नाचता हुआ भी दिखाई दे रहा था। उस लड़के की लाइनें सुनने के बाद सुनंदा शर्मा ने उसे स्टेज पर बुला लिया। उस लड़के ने सुनंदा के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन सुनंदा ने तुरंत उसे गले लगा लिया। प्यार और सम्मान से भरे इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
उस बंदे की फैन फॉलोइंग में हुआ इजाफा
सुनंदा शर्मा ने जिस लड़के को स्टेज पर गले लगाया उसका नाम अविक देशवाल है और वह उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है जहां सुनंदा का कॉन्सर्ट था। अविक B.Sc in Operation Technician की पढ़ाई कर रहा है। सुनंदा के साथ हुए उस फैन मूमेंट के बाद अविक की भी फैन फॉलोइंग में तगड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया है कि पहले उनके इंस्टाग्राम पर 1000 के करीब फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनका इंस्टा पर 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सुनंदा के साथ-साथ अविक की भी तारीफ कर रहे हैं।
