दिल दहला देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां गोमती नगर इलाके के लोधपुर उजरियांव गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग (कुत्ते) के साथ बर्बरता की। एक दंपत्ति ने कुत्ते को खंभे से बांधकर पहले तो उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। उसके बाद भी जब उस दंपत्ति का मन नहीं भरा तो उसे बाइक के पीछे बांध कई किलोमीटर तक घसीटा। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल है।
तार-तार हुई इंसानियत
वायरल वीडियो को देखने के बाद हर किसी का कलेजा फट जाएगा। एक बेजुबान के साथ इस तरह की क्रूरता करने के लिए जो बुजदिली इस दंपत्ति ने दिखाई है उसकी सोशल मीडिया पर घोर आलोचना हो रही है। निर्ममता और निर्लज्जता से भरे इस दम्पति का दिल उस बेजुबान के चीखने और दर्द से कराहने पर भी नहीं पिघला। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसान के रूप में हैवान बने इन दोनों ने बेजुबान के साथ जो हरकत की उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
डंडे से मुंह और कमर पर किया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक युवक कुत्ते को खंभे से बांधकर डंडे से उसे बुरी तरह पीटता है। इस दौरान युवक ने कुत्ते के मुंह पर डंडों से कई वार किए। इतना ही नहीं उस कुत्ते की कमर और सिर पर भी उसने पूरी जान से हमला किया। इसके बाद उस युवक ने कुत्ते को बाइक के पीछे बांध दिया और फिर एक महिला ने कुत्ते के मुंह पर डंडे से हमला किया। इसके बाद वह युवक बाइक स्टार्ट कर उस कुत्ते को घसीटता चला गया।
तमाशबीन बने रहे लोग
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में उस स्ट्रीट डॉग के दो पैर टूट गए। वह ठीक से चल भी नहीं रहा था। इस बर्बरता में जितना दोष कुत्ते को पीटने वाले लोगों का है उतना ही दोष तमाशबीन बने लोगों का है। कुत्ते की पिटाई होते हुए कई लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उस कुत्ते को बचाने की जहमत नहीं की। वहीं कुछ लोग तो फोन से वीडियो बनाते दिखे।