Dog Attacks Kid Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों आवारा कुत्ते के अटैक का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक काले रंग का आवारा कुत्ता छोटे बच्चे को जबड़े में दबाकर भागता दिख रहा है। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते बच्चे के अभिभावक की नजर उसपर पड़ गई और वो कुत्ते के पीछे कुदाल लेकर भागा और उसके चंगुल से बच्चे को मुक्त कराया।
जबड़े में दबाकर तेजी से भागने लगा कुत्ता
वीडियो जिसे एक्स पर Arvind Chotia ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक छोटा बच्चा घर के बरामदे में खेल रहा है। तभी एक काले रंग का कुत्ता दौड़ता हुआ आता है। उसे देख बच्चा सहम कर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे पीछे के झपट्टा मारकर गिरा देता है और फिर अपने जबड़े में दबाकर तेजी से भागने लगता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कुत्ते के भागता देख वहां मौजूद एक शख्स संभवतः बच्चे का पिता कुत्ते के पीछे कुदाल लेकर भागता है। इससे डरकर कुत्ता बच्चे को रास्ते में पटक-कर भाग जाता है। ऐसे में शख्स डरे-सहमे और बिलखकर रो रहे बच्चे को गोद में उठाकर चुप कराता दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
आवार कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जारी विवाद के बीच वायरल हो रहा यह वीडियो अबतक छह लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। जबकि कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी जोर दिया है कि अभिभावकों की लापरवाही से ऐसी घटनाएं होती हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बच्चों को माता पिता अकेला क्यों छोड़ते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई इसके लिए डॉग लवर्स नहीं बल्कि सरकार को नीति जिम्मेदार है जो अब तक कुत्तों की आबादी नियंत्रित करने में नाकाम है।” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे कुत्तों को गोली मार देनी चाहिए नहीं तो ये फिर किसी दूसरे बच्चे पर हमला करके, उसकी जान ले सकता है। इंसानों की जान किसी भी दूसरे जानवरों से ज्यादा कीमती है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुत्तो का आतंक बढ़ता जा रहा है रोज़ किसी ना किसी पीआर ये हमला कर रहे हैं आदमी के पीछे पड़ जाते हैं बच्चों को तो नोच खा रहे हैं। जो लोग अपने घर में हैं उनको ये सोचना चाहिए कि जो लोग सड़क पर चलते हैं या रहते हैं उनकी जिंदगी भी कोई मायने रखती है।”