भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पर्यटन के लिहाज से काफी फेमस है। दुनिया के कोने-कोने से विदेशी नागरिक श्रीलंका घूमने के लिए जाते हैं। इस देश की प्राकृतिक सुंदरता, यहां के वन्य जीव, ऐतिहासिक इमारतें और यहां की समृद्ध संस्कृति इस देश को पर्यटन में लोकप्रिय बनाती है, लेकिन इन सभी के बीच किसी एक देश के लिए टूरिज्म में अपनी पहचान बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है वह है विदेशी मेहमानों के साथ तहजीब से पेश आना जो कि श्रीलंका में नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों यहां एक विदेशी महिला के साथ बेहद ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया जिसने इस मुल्क की छवि को नुकसान पहुंचा है।
विदेशी महिला के सामने की अश्लील हरकत
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला का वीडियो वायरल है जिसमें उस महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जो भयावह था। न्यूजीलैंड से श्रीलंका सोलो ट्रैवल करने पहुंची इस महिला के सामने वहां के एक स्थानीय युवक ने दिनदहाड़े अश्लील हरकत की और महिला से सेक्स के लिए पूछा। महिला ने पूरी आपबीती को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उस युवक की गंदी हरकत और उसकी बातचीत का वीडियो भी है।
विदेशी महिला से पूछा- सेक्स करोगी?
न्यूजीलैंड की इस महिला का नाम मोल्स है जो कि सोलो ट्रैवल के लिए श्रीलंका पहुंची थी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मोल्स ने लिखा है, “मैं इसे शेयर करने से पहले थोड़ा संकोच कर रही थी, लेकिन एक महिला के तौर पर सोलो ट्रैवल करने की यही सच्चाई है। श्रीलंका में मेरी अकेले टुक-टुक वाली सड़क यात्रा के दौरान एक आदमी ने मुझसे सेक्स डिमांड की और मेरे सामने उसने मास्टरबेट किया जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया।”
अरेस्ट हो गया यह आदमी
महिला ने आगे बताया है कि मैं पूरे श्रीलंका को परिभाषित नहीं कर रही हूं। मैं कई स्थानीय लोगों से मिली थी हर कोई ऐसा नहीं था। श्रीलंका के लोग काफी दयालु और उदार होते हैं, लेकिन यह एक आदमी सबसे अलग था पूरे देश का प्रतिबिंब नहीं था। क्या यात्रा के दौरान किसी और के साथ भी ऐसा कोई पल आया है जिसने आपकी सचमुच परीक्षा ली हो? मोल्स ने बताया कि यह आदमी अरुगम खाड़ी और पासिकुडा के बीच तटीय रास्ते पर मिला था। इस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
