गिलहरी और एक व्यक्ति की दोस्ती का बहुत ही प्यारा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। आमतौर पर हर किसी ने गिलहरी को इंसानों से डरते और भागते हुए देखा होगा। आप कभी गिलहरी को पकड़ नहीं सकते, क्योंकि वह इंसानों की आहट से भी दूर भाग जाती है, लेकिन ऐसे में एक गिलहरी की किसी व्यक्ति से गहरी दोस्ती वाकई हैरान करने वाला है। जी हां, वायरल वीडियो में आप गिलहरी और एक युवक की दोस्ती को देख सकते हैं। यह दोस्ती ऐसी है कि गिलहरी उस युवक के साथ लंच करने साथ में आ गई है।
गिलहरी ने टिफिन खुलने का किया पूरा इंतजार
वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का किसी शांत जगह पर लंच करने के लिए आता है। तभी एक गिलहरी वहां उस लड़के के पास आ जाती है और टिफिन खुलने का इंतजार करती है। इस दौरान गिलहरी को उस लड़के के हाथ-पांव और पेट पर चलते हुए देखा जा सकता है। गिलहरी टिफिन खुलने का बेसब्री से इंतजार करती है और जब टिफिन खुल जाता है तो लंच बॉक्स में झांककर भी देखती है कि आखिर उसमें क्या है?
निडर निकली गिलहरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी गिलहरी बिना किसी झिझक के युवक के पास दौड़ती हुई आती है। अधिकतर छोटे जीव इंसानों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन यह निडर गिलहरी सीधे उसकी गोद में चढ़ जाती है और अपने पंजे टिफिन पर ऐसे रखती है जैसे वह खुद उसे खोलने की कोशिश कर रही हो। यह सीन ऐसा लगता है कि जैसे किसी डिज्नी फिल्म का हो।
वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस प्यारे से वीडियो को इंस्टाग्राम पर Devansh Barua (devanshbarua7) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। माना जा रहा है कि यही वह लड़का है जो वीडियो में नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 5 नवंबर को पोस्ट किया गया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 40 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है जबकि 4.5 लाख से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है। 4 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
