जूस बेचने वालों के एक-एक ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे देखने के बाद बाहर जूस पीने से पहले 100 बार कोई भी सोचेगा। कभी रोटी पर थूकने का वीडियो, कभी जूस में यूरीन तो कभी जूस में थूकना… पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जनसत्ता इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि इन घटनाओं को देखकर आपकी भी जी घिना सकता है। ताजा मामला नवरात्रि से ठीक पहले शामली का है।

यहां एक शख्स थूक मिलाकर जूस बना रहा है, इसका कथित वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे हिंदू श्रद्धालु और संगठन सदमे में हैं। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। यहां फूल बाजार के पास सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई। जूस में थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने जूस विक्रेता आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

ताजा जूस निकाला फिर तीन बार थूकने का आरोप

वीडियो में आसिफ अपने ग्राहकों के लिए फ्रेश जूस तैयार कर रहा है। वीडियो के अनुसार, जूस के जग में उसे तीन बार थूकते हुए दिखाया गया है। इस हरकत के बाद वह अपना मुंह पोंछते हुए भी नजर आ रहा है।

वीडियो को वायरल होने के बाद नेटिज़न्स घृणा और गुस्से से भर गए हैं। कई हिंदू संगठनों ने धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

मामल में क्षेत्राधिकारी (नगर) शामली श्याम सिंह ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उक्त जूस विक्रेता पर लगाए गए आरोप सही हैं या नहीं। वहीं बीजेपी नेता विवेक प्रेमी ने कहा कि पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

प्रेमी ने आगे कहा, “इन जैसे लोगों के कारण ही हमें नवरात्रि जैसे त्योहारों पर पवित्रता के उल्लंघन का डर रहता है। ऐसे मामलों में केवल अपराधी को गिरफ्तार करना ही पर्याप्त नहीं है, कड़ी सजा के अन्य प्रावधानों पर भी विचार किया जाना चाहिए।”

सीएम योगी ने जारी किया ये आदेश

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हाल में गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जिलों में खान पान की वस्तुओं में कथित तौर पर मूत्र और थूक मिलाने की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद मुख्यमंत्री के इस निर्देश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों में सामने आईं ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्तरां आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए।

सीएम योगी ने आगे कहा है कि ऐसे ढाबों और रेस्तरां आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की सघन जांच और हर कर्मचारी का पुलिस सत्यापन किया जाए और खान-पान की चीज़ों की शुद्धता-पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यक संशोधन भी किया जाए।