सोशल मीडिया में एक मुस्लिम महिला का फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अबीरा दिल्ली नामक फेसबुक यूजर के प्रोफाइल से लिखी गई स्टोरी के अनुसार महिला की बेटी को स्कूल में उसकी एक साथ ने उसके ऊपर केवल लिसलिये थूक दिया क्योकि वह मुस्लिम है। इस वायरल स्टोरी पर कुछ लोगों ने शर्मनाक बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है वहीं कुछ लोगों ने कई तरह के सवाल भी उठाये।
महिला ने किया ऐसा दावा
अबीरा दिल्ली नामक फेसबुक यूजर के प्रोफाइल से दावा किया कि उनकी बेटी दूसरे दिन स्कूल गई थी। स्कूल से आने के बाद उनकी बच्ची ने उनसे सवाल किया कि क्या मुस्लिम लोग गंदे होते हैं। उन्होंने बताया,’मैंने उससे पूरी बात सुनी तो मुझे मालूम हुआ की आज मेरी बेटी अबीरा इरशाद को उसकी ही हमउम्र लड़की ने जो की उसके पास ही बैठी थी उससे ये सवाल किया और उसके मुंह पर थूक दिया।’
इसके साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जब उनकी बेटी ने इसकी शिकायत अपने टीचर से की तो उन्होंने दूसरी बच्ची को समझाया। उन्होंने बिना किसी स्कूल का नाम लिए कहा कि जिस स्कूल में उनकी बच्ची पढ़ाई करती है, वह बहुत नामी स्कूल है। उन्होंने अपनी बेटी की बात शेयर करते हुए सवाल किया,’अब सवाल बनता है की आखिर उस बच्ची को अभी से नफरती परमाणु बम क्यों बनाया जा रहा है? बच्चे देश का भविष्य होते हैं। क्या हम अंदाज़ा भी लगा पा रहे हैं, हमारे देश का भविष्य क्या होगा?
वायरल पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन
@Sujata1978 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- दोनों बच्चियाँ मासूम हैं। स्कूल को दोनों बच्चियों की काउन्सलिंग करनी चाहिए। साथ में माता-पिता की भी ढंग से काउन्सलिंग करवानी चाहिए। अपनी नन्ही सी बेटी के भीतर नफ़रत का ऐसा ज़हर भर दिया है? वह मासूम कहाँ जानती है कि वह किस नफ़रती एजेंडे की शिकार हुई? अपनी संतानों को मनुष्य बनाने की जगह यह क्या कर रहे हैं लोग? @AdvocateDhera नाम के एक यूजर ने कहा- जिस देश में स्कूलो में बाबरी मस्जिद कों तोड़ने के दिन कों रेक्रिएट कर के बच्चों कों सिखाया जाता हों वहां और क़्या नतीजे निकलेंगे, यही होगा।
@AchAnkurArya नाम के एक यूजर ने कहा कि ये आठवीं बार पढ़ रहा हूँ कि ये हमारे मित्र की बेटी है। लेकिन अभी तक किसी ने मित्र के घर जाने की जहमत नहीं उठाई। सब स्क्रीन शाट ही चेप रहे हैं। कहानी अच्छी है। @kamleshcbhatt नाम के एक यूजर लिखते हैं कि वाकई यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। @ADV_Vineet_M नाम के एक यूजर ने कहा,’यह कुछ लोगों के कुकृत्यों का परिणाम है कि पूरी कौम की छवि बिगड़ गई है।’