समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। उत्तर प्रदेश से जुड़ी खबरों को शेयर कर अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर अक्सर ट्वीटर के जरिए तंज कसते रहे हैं। एक टीवी डिबेट में शामिल भाजपा सांसद का वीडियो शेयर कर अब सपा अध्यक्ष ने कहा है कि अपने संसदीय क्षेत्र के दो प्राइमरी स्कूलों के नाम तक नहीं पता तो वो शिक्षा में भला क्या सुधार करेंगे।

अनुराग भदौरिया के सवाल, भाजपा सांसद के जवाब

कन्नौज से भाजपा सासंद सुब्रत पाठक और अनुराग भदौरिया एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे। जहां अनुराग भदौरिया ने सुब्रत पाठक से पूछा कि आप बता दीजिये कि कन्नौज में कितने प्राइमरी स्कूल हैं, जहां से आप सांसद चुनकर आए हैं? कितने स्कूलों का आधुनिकीकरण हुआ और कितने स्कूलों में कंप्यूटर पहुंच गया?

बताइए, अभी मैं आपकी पोल खोलता हूं- भाजपा सांसद से बोले सपा प्रवक्ता

अनुराग भदौरिया ने कहा कि जब आपको यही नहीं पता कि आपके क्षेत्र में कितने प्राइमरी स्कूल हैं तो आप शिक्षा की क्या बात करेंगे? इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि हमने 1300 से अधिक स्कूलों का आधुनिकीकरण किया है। इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि दो प्राइमरी स्कूलों का नाम बता दीजिये जहां पूरे कम्प्यूटर लगे हैं? नाम बताइए, अभी मैं आपकी पोल खोलता हूं, सबके सामने! जवाब में सुब्रत पाठक ने कहा कि हमने 1300 से अधिक स्कूलों का कायाकल्प करवाया है।

अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

इसी डिबेट का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “कन्नौज के भाजपा सांसद को जब अपने संसदीय क्षेत्र के दो प्राइमरी स्कूलों के नाम तक नहीं पता तो वो शिक्षा में भला क्या सुधार करेंगे। शर्मनाक! सपा के प्रवक्ता ने भाजपा सांसद की जो ‘क्लास’ लगाई… वो जनहित में बहुत ज़रूरी थी।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकार मदरसों का सर्वे करवा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सर्वे का रिजल्ट सामने आने के बाद सरकार कोई फैसला ले सकती है। इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा सांसद और सपा प्रवक्ता इसी पर चर्चा के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन भाजपा सांसद से जब सपा प्रवक्ता ने उनके ही क्षेत्र के सरकार स्कूलों की संख्या के बारे में पूछा तो सुब्रत पाठक “1300 से अधिक स्कूलों का कायाकल्प करवाया” दोहराते रहे। इसी पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है।