Kanpur Mayor Viral Video: कानपुर की BJP मेयर प्रमिला पांडे का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी से बहस करते दिरही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक उसके सामने हाथ जोड़े विनती कर रही हैं, लेकिन मेयर उनकी किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं दिख रहीं। साथ ही वो उन्हें मौके पर से जाने को कह रही हैं।
कई लोगों ने नाले पर कर रखा था अतिक्रमण
दरअसल, कानपुर नगर निगम (केएमसी) का प्रवर्तन दस्ता शुक्रवार को मेयर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में शीशमऊ नाले पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। टीम सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। टीम ने पाया कि कई लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा था और नाले के स्लैब पर अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के निर्माण कर रखे थे।
यह भी पढ़ें – Bhopal IT Raid: पूर्व कांस्टेबल ने 7 साल की नौकरी में कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति, पढ़ें ‘मालदार हवलदार’ की Inside Story
इसी दौरान सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंच गईं और मेयर से अवैध निर्माण कर रह रहे लोगों को एक हफ्ते का मोहलत देने की मांग करने लगीं। लेकिन मेयर ने उनकी बात नहीं मानी। अब उन दोनों के इसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हम सभी पर एक समान कार्रवाई करेंगे : मेयर
वीडियो में सुना जा सकता है कि मेयर विधायक से कह रही हैं, “मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी। आप यहां से चली जाएं। आपके यहां रहने से लोग हमपर दबाव बनाएंगे। हम सभी पर एक समान कार्रवाई करेंगे। अगर हम ऐसा नहीं करें तो फिर आप शिकायत करना।”
यह भी पढ़ें – सरकारी हॉस्पिटल के लेडीज वॉशरूम में एक महीने से स्टाफ कर रहा था गंदी हरकत, राज खुलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से दो दिन पहले शीशमऊ नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद मेयर ने अधिकारियों को नाले के किनारे सभी अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उन्होंने कहा था कि
महापौर पांडे ने कहा कि नाले पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि बिना मीटर वाले घरों में एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। निकासी अभियान के बाद नाले के दोनों ओर चार-चार फीट ऊंची चारदीवारी बनाई जाएगी, जिसके ऊपर दस-दस फीट का सुरक्षा जाल लगाया जाएगा।
मेयर और विधायक के बीच हुई बातचीत का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….