समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार यानी 19 दिसंबर को कानपुर दौरे पर थे। जहां उन्होंने पुलिस कस्टडी में मरे बलवंत सिंह के परिजनों से और जेल में बंद सपा नेता इरफ़ान सोलंकी (Irfan Solanki) से मुलाकात की। इस दौरे के बीच उन्होंने सड़क किनारे लगी एक दुकान पर जाकर मैगी भी खायी। जिसकी तस्वीर शेयर कर अखिलेश ने भाजपा(BJP) पर निशाना साधा। वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किये।

अखिलेश ने शेयर की यह तस्वीर

अखिलेश यादव ने सड़क किनारे लगी दुकान पर सपा नेताओं और समर्थकों के साथ मैगी खायी। उसकी फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर अखिलेश ने लिखा,”छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है। कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की।”

अखिलेश ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के राज में महंगाई, बेरोज़गारी और नाइंसाफ़ी अपने चरम पर है। भाजपा झूठे मुक़दमे बनाकर लोगों को फंसा रही है इसीलिए न्याय बाधित हो रहा है क्योंकि सच्चे आरोपों में समय नहीं लगता पर झूठे आरोपों के लिए भाजपाइयों को सौ प्रबंध करने पड़ते हैं, जिनसे न्याय प्रक्रिया में देरी होती है।

लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

@HinduJitendra6 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि विदेश में पढ़ाई लिखाई का क्या फायदा,, जब आपको अपनी अर्थव्यवस्था के आकड़े भी नहीं पता। वर्ष 2022-2023 में यूपी की GSDP 21 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो 2016-2017 के मुकाबले 65% बढ़ी है और इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था 11% से बढ़ी है। @induChauhan नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ रहे लोगों के साथ आप खड़े थे। इत्र वाले मित्र, छोटे व्यापारियों के ऊपर डंक मारकर बैठे थे। उनपर कारवाई होते ही आप तिलमिला उठे थे। अब व्यापरियों के सामने नाटक दिखा रहे हो। सपा सरकार की अपेक्षा योगी सरकार में अर्थव्यवस्था कई गुना अधिक मजबूत है।

@Anita124 नाम के यूजर ने पूछा,”अपनी सरकार में आपने क्या किया था? कुछ अच्छा किया होता तो व्यपारी की स्थिति ऐसी न होती। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव पिछले दिनों यूपी के कई जिलों में जीएसटी को लेकर हुई छापेमारी पर सरकार पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ सरकार छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ रही है, जिसके कारण यूपी में व्यापार घाट रहा है।