Akhilesh Yadav Mutton Yuddha Jibe Video Viral: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीते दिनों BJP सांसद विनोद बिंद की ओर से आयोजित दावत में जमकर मारपीट हुई थी। पूरा हंगामा बकरे की बोटी को लेकर हुआ। बिंद समाज के लोगों को एकजुट करने के मकसद से दोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने दावत का आयोजन किया था। हालांकि, वहां मटन की पीस को लेकर खूब मारपीट हुई।

अखिलेश यादव ने पूरी घटना पर चुटकी ली

अब इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। अपने ह्यूमर और वाकपटुता के लिए चर्चाओं में रहने वाले अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा के दौरान पूरी घटना पर ऐसा रिएक्शन दिया कि दर्शकदीर्घा में खड़े लोग ठहाके लगाने लगे। अखिलेश भी इस दौरान हंसते दिखे।

उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं था कि यहां मटन युद्ध भी हुआ है। वैसे तरह-तरह के युद्ध हम लोगों ने देखे हैं, लेकिन ये इतिहास में दर्ज हो गया मटन युद्ध। ये जो मटन युद्ध हुआ है, ये जो खींचातानी मची है, ये तो आपको देखने को मिल गई।”

क्या है पूरा मामल?

बता दें कि बीते दिनों सांसद द्वारा आयोजित दावत में एक हजार लोगों को आने का न्योता मिला था। लोग दूर-दूर से दावत में पहुंचे लेकिन उन्हें बकरे की बोटी नहीं मिली। सांसद के भाई ने बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी दी तो हंगामा मच गया और बाद में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, कई सारे लोग खाने के लिए बैठे हुए थे। तभी एक लड़के को केवल मटन की ग्रेवी मिली, पीस नहीं मिली। इस बात से वो खफा हो गया और मटन परोस रहे शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दी।

इस कारण दोनों में मारपीट शुरू हो गई और धीरे-धीरे दूसरे लोग भी मारपीट में शामिल हो गए। जिसके हाथ जो आया उसने उससे ही मारपीट की। बाल्टी, करची, डंडा सभी से वार किए गए। इस घटना में कई लोगों का माथा फूट गया। कोई लोगों को चोटें आई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….