उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हुए हैं और अब जमकर प्रचार-प्रसार में लगे हैं। उत्तर प्रदेश, आगरा के नेता मधुसूदन शर्मा भी बसपा छोड़कर कर सपा में शामिल हुए हैं और अब उन्हें सपा ने टिकट भी दे दिया है लेकिन प्रचार के दौरान उनकी जुबान फिसल गई।
नेता जी की फिसली जुबान, वायरल हुआ वीडियो: पहले मधुसूदन शर्मा बसपा में थे फिर इस्तीफ़ा देकर वह सपा में शामिल हुए। पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा आगरा के विधानसभा बाह के एक गांव में लोगों से वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। यहां सपा उम्मीदवार मधुसूदन कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और वीडियो वायरल हो गया।
सपा प्रत्याशी ने मांगा बसपा के लिए वोट!: सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप से अपील करने आया हूं। आप लोग 10 तारीख को होने वाले चुनाव में एक-एक वोट हाथी के बटन पर दबाएंगे।” इसके बाद वहां खड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें टोकने की कोशिश तो की लेकिन तब तक सपा प्रत्याशी की ये गलती कैमरे में कैद हो चुकी थी।
वायरल हो रहे वीडियो पर सपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि ये वीडियो एडिटेड है। खुद मधुसूदन ने भी वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि विरोधी मेरी लोकप्रियता और समर्थन से घबरा गए हैं। सपा पार्टी से विपक्षी पार्टियों के लोग घबराकर वीडियो एडिट करके वायरल कर रहे हैं। मैं इस वीडियो का खंडन करता हूं। यह वीडियो सरासर गलत है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आम लोग भी अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं।
नवनीत आनंद ने लिखा कि ये पहले बसपा में थे और बसपा दिलों में बसती है। अनुपम सिंह ने लिखा कि यूपी में बसपा की हवा बह रही है। उसी हवा में नेता जी भी बह लिए..!! चंदन मोहन पराशर नाम के यूजर ने लिखा कि हर बार दल बदलने से यही होता है, बोलते समय पता ही नहीं रह पाता है कि किस पार्टी में हैं और किसके लिए वोट मांग रहे हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सभी पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।