बाबा रामदेव का एक पुराना वीडियो कांग्रेस यूथ अध्यक्ष एस . श्रीनिवास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए मजा लिया है। उन्होंने बाबा रामदेव द्वारा काले धन व पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर दिए गए बयान का एक वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। श्रीनिवास के इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भी रिट्वीट किया है।
इस वीडियो में बाबा रामदेव ऊंची आवाज में कह रहे हैं कि, ‘ यह समझ लो कि काला धन वापस आ जाएगा तो 50 साल तक हिंदुस्तान को कोई टैक्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा था कि अगर काला धन वापस आ जाएगा तो हर वस्तु की कीमत 20 से 30 प्रतिशत घट जाएगी। उन्होंने कहा था कि हमारा सबसे बड़ा फायदा होगा कि फिर पेट्रोल के दाम 60 -70 रुपये नहीं मिलेगा।
इस वीडियो में बाबा रामदेव यह भी कह रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल 30 से 35 रुपये में मिलेगा। वह रसोई गैस पर अपनी बात रखते हुए कह रहे हैं कि अगर रसोई गैस पर टैक्स न लगे तो 400 – 500 रुपए का सिलेंडर न मिल करके 200 रुपए का मिलेगा। श्रीनिवास के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बता दें कि श्रीनिवासने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा… ।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भी जवाब देते हुए लिखा है कि ठगों का ठग… लाला आम बेच। एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा गया है कि सत्य वचन। बाबा रामदेव का शानदार गणित। @Ravi_Shankar नाम के ट्विटर यूजर मजा लेते हुए लिखते हैं कि योगी रामदेव जी भारत सुरंग बना दी गई है स्विस बैंक तक पहुंचने की, अब तो सिर्फ धन लाने के लिए पेटियां भेजी जा रही हैं, जल्द ही यह सपना साकार होगा।
एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि 720 का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। पूरे देश को देश भक्ति के नाम पर धोखा देने के लिए। @kuldeep नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि बाबा के नाम पर ढ़ोंगी हैं जो अपना व्यापार चलाने के लिए झूठ पर झूठ बोलते हैं।