तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान में कब्जा कर लेने के बाद से ही पाकिस्तान खुशियां मना रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि तालिबान ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है। दूसरी तरफ तालिबान से आने वाली रिपोर्ट पूरी दुनिया को परेशान कर रही हैं। 30 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान की सरजमीं को छोड़कर अपने देश वापस लौट गए।

इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पाकिस्तानी पत्रकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि भारत की बात करने से पहले इंदिरा गांधी का चेहरा याद कर लिया करो। इसके साथ यह भी कहा कि आपकी सात पुश्तें भी हमें याद करेंगी।

दरअसल यह डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में हो रही थी। जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारी मीडिया की चिंता करने से पहले.. मुझे अच्छी तरह से पता है…आपको इंदिरा गांधी जी का चेहरा जरूर याद आ जाता होगा। उन्होंने जिस तरह से दो टुकड़े करके आपके भूगोल को बदला और बांग्लादेश को जन्म दिया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं कि उस हार से अभी तक आप उभरे नहीं है जो कि दिख भी रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता की इन बातों के दौरान भाजपा की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए आए संबित पात्रा मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पाकिस्तान के पत्रकार हामिद खान कांग्रेस प्रवक्ता को टोंकने लगे। जिस पर एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क गईं।

उन्होंने पाकिस्तान के पत्रकार पर चिल्लाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार के कोई मिनिस्टर हैं आप? इतनी शिद्दत से तो कोई मिनिस्टर भी अपनी बात नहीं रखता है। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, ‘ आपकी आने वाली साथ पुश्तें भी हमें याद करेंगी।’