दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हवा इतनी जहरीली हो गई कि लोगों को कई स्वास्थय संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। कोई इसके लिए पराली को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई इसे दीपावली पर फोड़े पटाखे को! सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं और लोग आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं।

दिल्ली के प्रदुषण पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो को निर्भय गर्ग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दो लोग छत पर बैठकर गाना खा रहे हैं, गाने के जरिए बताया गया कि कैसे दिल्ली एक गैस चेम्बर में तब्दील हो गई है, कैसे लोग इसके कारण ‘अस्थमा और ब्रोंकाइटिस’ का सामना कर रहे हैं।

गाने के जरिए लोगों से दिल्ली ना आने की अपील की गई है। इस गाने को ‘तुम्हे दिल लगी भूल जानी पड़ेगी’ की तर्ज पर बनाया गया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लगभग तीन मिलियन लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘चलो कोई तो है जो सोशल मीडिया का उपयोग पॉजिटिव तरीके से कर रहा है।’ एक ने लिखा, ‘वैसे तो ये एक तंज था लेकिन जिस तरीके से खिंचाई की है, वह काफी मजेदार है।’ एक ने लिखा, ‘इन दोनों को इतना भी सच नहीं बोलना था।’ एक ने लिखा, ‘वाह क्या लाइन है, एक स्मोग का दरिया है और तैर कर जाना है।’ वहीं एक ने लिखा कि क्या पोल खोली है दिल्ली की भाई लोगों ने।

बता दें कि SAFAR के आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। शून्य और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर अत्यंत गंभीर माना जाता है।